अम्बिकापुर। सरगुजा अंचल में रेलवे विस्तार व सुविधाओं सहित 11 सूत्रीय मांग को लेकर पूर्व नियोजित कार्यक्रमानुसार 23 नवंबर को सामाजिक कार्यकर्ता सुजान बिंद सहित अन्य द्वारा सरगुजा सांसद का पुतला दहन किया जाएगा। बता दें की 2 अक्टूबर वर्ष 2022 से रेलवे विस्तार को लेकर अनेको बार इनके द्वारा आंदोलन किया गया और ज्ञापन भी कलेक्टर कमिश्नर के माध्यम से प्रेषित किया गया, परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
सामाजिक कार्यकर्ता सुजान बिंद ने कलेक्टर ,एसपी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि वे और उनके सहयोगी के द्वारा 2 अक्टूबर 2023 को स्थानीय घड़ी चौक पर सरगुजा में रेलवे विस्तार व सुविधाओं सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया था। इसके साथ ही कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री , रेल मंत्री व सांसद सरगुजा, चेयरमैन रेलवे बोर्ड को ज्ञापन प्रेषित किया गया था। सामाजिक कार्यकर्ता ने खेद व्यक्त किया है कि तत्सम्बंध में अभी तक कोई कारवाई नहीं की गई जिससे छुब्ध होकर पूर्वनियोजित कार्यक्रमानुसार 23 नवंबर को 1 बजे स्थानीय घड़ी चौक पर धरना प्रदर्शन कर सरगुजा सांसद का पुतला दहन किया जाएगा।