सड़क के बीचो-बीच है गड्डा कभी भी हो सकता है खतरनाक साबित, हर एक पल दुर्घटना की संभावना
Sarguja express…
रामानुजगंज । लूरगी रामचंद्रपुर सनवाल मुख्य मार्ग पर ग्राम चिनिया में सड़क के बीचो-बीच एक माह से खतरनाक गड्ढा हो गया है जो हर एक पल दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। तत्काल यदि इस गड्ढे को भरवाने में लोक निर्माण विभाग रुचि नहीं लेता है तो बड़ी दुर्घटना कभी भी घट सकती है सबसे अधिक इस गड्ढे से खतरा रात के समय है।
विदित हो कि लूरगी रामचंद्रपुर सनवाल मुख्य मार्ग का निर्माण करीब 10 वर्ष पहले केंद्र सरकार एएलडब्ल्यूई योजना के अंतर्गत 48 करोड रुपए लागत से लोक निर्माण विभाग के द्वारा कराया गया था।जिसके बाद कुछ वर्षों से सड़क की स्थिति जर्जर होने लगी तो विभाग के द्वारा जर्जर सड़क का मरम्मत कराया गया वहीं सड़क की अभी भी कई स्थानों स्थिति खराब हो रही है बीते एक माह से सड़क के बीचो-बीच गड्ढा हो गया है इसके चपेट में आने से कई दुर्घटनाएं हो चुकी है वहीं हर एक पल दुर्घटना की संभावना बनी रह रही है लोक निर्माण विभाग को गड्ढे को तत्काल भरवाए जाने की आवश्यकता है विभाग की एक दिन की देरी घातक सिद्ध हो सकती है ग्राम चिनिया की सरपंच कलावती सिंह ने कहा कि एक माह से गड्ढा हो गया है लोक निर्माण विभाग को सूचना दिया गया परंतु उसके बाद भी गड्डा नहीं भर सका है उन्होंने कहा कि गड्ढे से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आना-जाना करते हैं सनवाल रामचंद्रपुर क्षेत्र के लोगो के लिए यही मुख्य मार्ग है जिससे वह रामानुजगंज आते हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री मनोज दुबे ने लोक निर्माण विभाग से तत्काल गड्ढे को भरवा जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मांग से बड़ी संख्या में लोग आना-जाना करते हैं उनके लिए यह गड्ढा खतरनाक साबित कभी भी हो सकता है।
नहीं लगाया गया है सुरक्षा संकेतक
सड़क के बीचो-बीच गड्ढा होने के बावजूद भी लोक निर्माण विभाग की लापरवाही सामने आ रही है गड्डा को लेकर किसी प्रकार की सुरक्षा संकेतक नहीं लगाया गया है जो आने जाने वाले लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है

