18 October 2024
12 हाथियों के दल ने लगभग 19 किसानों की फसलों को बुरी तरह से रौंदा ,आंसू बहाने मजबूर हुए किसान
समस्या बड़ी खबर राज्य

12 हाथियों के दल ने लगभग 19 किसानों की फसलों को बुरी तरह से रौंदा ,आंसू बहाने मजबूर हुए किसान

Sarguja express…..

उदयपुर – वन परिक्षेत्र उदयपुर में विगत आठ सितंबर से 12 हाथियों का दल अपनी धमक से ग्रामीणों में भय का वातावरण बनाए हुए है।


हाथी मानव द्वंद के बीच नुकसान जनता का ही होना है इसका उदाहरण मंगलवार की रात को देखने को ग्राम रामनगर में मिला । यहां 12 हाथियों का दल शाम 7 बजे करीब कलेश्वर पारा के नजदीक पहुंचा और ग्रामीणों के धान व अन्य फसलों को नुकसान पहुंचाना शुरू किया । अंधेरे में हाथी आगमन की सूचना पर ग्रामीण टार्च मोबाइल लेकर अपने खेती को बचाने दौड़ पड़े। चारो तरफ से आदमी का झुंड लाइट की रोशनी देखकर झुंझलाहट में इधर से उधर दौड़ना फसलों को रौंदना शुरू कर दिया ।
हाथियों को भगाने कोई पटाखा का उपयोग कर रहा तो कोई गुलेल चला रहा था। तो कोई चोँगा लगाकर आवाज से हाथियों को बेचैन करने कोई कसर नहीं छोड़ रहा था। इसी बीच उग्र होकर हाथियों का झुंड कभी लोगों को दौड़ाता तो लोग बेहिसाब भागते नजर आते रहे।
वन अमले की टीम दो वाहनों से अलग अलग चौक चौराहों पर बेरिकेटिंग, रोड बंद कर ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने भेजने की कोशिश करती हुई नजर आई। वन अमला हाथियों के नजदीक नही जाने व हाथियों को नहीं छेड़ने की समझाइश देता रहा ।परंतु कई लोग बात मानने को तैयार ही नहीं हुए। सब हाथियों के अगल बगल टार्च लेकर दौड़ते रहे। इसी बीच एक दर्जन से अधिक किसानों की फसलों को हाथियों ने बुरी तरह से रौंद डाला। रामनगर में
माझी राम टेकाम की धान ,मूंगफली , लकड़ा ,
धन साय टेकाम की धान,फेकू राम सरोटिया की धान
परस राम की धान,श्याम लाल सरोटिया की धान,
रामदेव राजवाड़े की मक्का,चैतू बारगाह की धान ,
जीतन पंडो के मक्का एवं घर का खिड़की को नुकसान ,रंगलाल पंडो की मक्का,नदु पंडो की मक्का ,
सदम की धान,अवधेश सरोटिया की धान
ग्राम फुनगी में अशोक पैकरा ,रामप्रसाद पैकरा
तिलक पैकरा,सुखराम,शिवकुमार,धोबी ,धर्मेश के धान की फसल सहित कुल 19 किसानों का फसल बर्बाद किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *