2 August 2025
12 लाख के नशीले इंजेक्शन के साथ आरोपी किया गया गिरफ्तार
कार्रवाई क्राइम राज्य

12 लाख के नशीले इंजेक्शन के साथ आरोपी किया गया गिरफ्तार

Sarguja express
अंबिकापुर….1200 नग नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन की तस्करी के मामले मे गांधीनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से  लगभग 12 लाख का नशीला इंजेक्शन बरामद किया गया है.आरोपी से उक्त नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन लाने के सम्बन्ध मे अग्रिम पूछताछ की जा रही है, मामले मे जांच विवेचना जारी है।
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा निर्देशन मे सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा प्रतिबंधित नशीले पदार्थो की खरीद बिक्री मे शामिल आरोपियों पर सख़्ती से कार्यवाही किया जा रहा है, साथ ही अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी मे शामिल संदेहियो पर पैनी नजर रखी जा रही थी, इसी क्रम मे 1 अगस्त कों थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा दौरान पेट्रोलिंग मनेन्द्रगढ़ रोड से सेंट्रल स्कूल के सामने रोड किनारे एक युवक जो अपने पीठ पर पिट्ठू बैग एवं साथ मे सफेद प्लास्टिक बोरा रखा था जिनमें कोई समान रखा दिखाई दे रहा था. उपरोक्त युवक बिना कारण पुलिस टीम को देख कर बोरा को वहीं छोड़कर बैग के साथ भागने लगा, जिसे पुलिस स्टॉफ के द्वारा दौड़ाकर पकड़कर घटनास्थल पर लाकर पूछताछ किया गया. संदेही द्वारा अपना नाम रोहित भगत आत्मज गोविन्द भगत उम्र 22 वर्ष निवासी कोपा थाना सन्ना जशपुर हाल मुकाम सुभाषनगर थाना गांधीनगर का होना बताया। संदेही से भागने का कारण तथा बोरा व बैग में रखे समान के विषय में पूछने पर कोई स्पष्ट जवाब न देकर संदिग्धता प्रदर्शित किया।
 पुलिस टीम द्वारा गवाहों की उपस्थिति मे संदेही के कब्जे मे रखे पिट्ठू बैग एवं प्लास्टिक बोरा की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल 600 नग नशीला इंजेक्शन  मात्रा 6000 एमएल कुल कीमती लगभग 12 लाख रुपये रखा पाये जाने से आरोपी से उक्त नशीले पदार्थो के सम्बन्ध मे वैध दस्तावेज की मांग की गई. आरोपी द्वारा कोई दस्तावेज नही होना बताया गया, आरोपी के द्वारा वाणिज्यक मात्रा में नार्कोटिक्स युक्त इंजेक्शन रख कर परिवहन करना पाया जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से थाना गांधीनगर मे धारा 22(सी) एन. डी. पी. एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, आरोपी से उक्त नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन लाने के सम्बन्ध मे अग्रिम पूछताछ की जा रही है, मामले मे जांच विवेचना जारी है। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, आरक्षक अतुल शर्मा, अरविन्द उपाध्याय, विकास सिंह, घनश्याम देवांगन, राहुल सिंह, अजित मिंज, दीपक सोनवानी, सैनिक अनिल साहू, चालक रामवृक्ष सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *