27 October 2025
10,000 से अधिक डॉग्स का रेस्क्यू करने वाले ‘बेजुबान शेल्टर’ ने पूरे किए 5 वर्ष…. सेवा के इस जज्बे को पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने किया नमन
आयोजन ख़बर जरा हटके देश राज्य

10,000 से अधिक डॉग्स का रेस्क्यू करने वाले ‘बेजुबान शेल्टर’ ने पूरे किए 5 वर्ष…. सेवा के इस जज्बे को पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने किया नमन

Sarguja express 

अंबिकापुर। क्षेत्र में घायल और चोटिल हुए डॉग्स कि देखभाल और उनके इलाज के लिये सुरु किये गए बेजुबान डॉग्स शेल्टर 5 वर्ष पूरे होने पर संस्था के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने सदस्यों के कार्यों की सराहना करते हुए आम जनों से बेजुबानों को नुकसान न पहुंचने की अपील की है
अंबिकापुर के पढ़े-लिखे युवा सुधांशु शर्मा के द्वारा 5 वर्ष पूर्व बेजुबानों के इलाज और उनकी देखभाल के लिये बेजुबान डॉग शेल्टर की न्यू रखी गई थी, जिसके 5 वर्ष पूरे हो चुके हैं इन 5 वर्षों में सुधांशु शर्मा और उनकी टीम ने अब तक लगभग 10 हजार से अधिक घायल और चोटिल हुए डॉग्स का रिस्क कर उनका उपचार किया है, जिसमें शहर वासियों का भी उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है, संस्था के 5 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें शामिल हुए पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने संस्था के कार्यों की सराहना कि,साथ ही शेल्टर का निरीक्षण कर बेजुबानों को नुकसान न पहुंचने की आम जनों से अपील की है बेजुबान डॉग शेल्टर के संस्थापक सुधांशु शर्मा ने बताया संभाग भर से लगभग 10 हजार डॉग्स का रेस्क्यू किया गया है लोगों के द्वारा घायल किए गए और अन्य दुर्घटनाओं में घायल हुए ऐसे डॉग्स का रेस्क्यू कर उनका इलाज किया गया है जिनके इलाज के लिए शेल्टर में ही एक छोटी डिस्पेंसरी भी बनाई गई है जहां घायल डॉग्स का सदस्यों के द्वारा उपचार किया जाता है, साथ ही इन्हें रखने के लिए उचित व्यवस्था का इंतजाम भी किया गया है जिससे इन्हें किसी प्रकारों की दिक्कतों का सामना करना ना पड़े,बेजुबानों के प्रति लोगों को जागरूक करने शहर के युवा सुधांशु शर्मा ने एक बेहतर प्रयास किया है जिनके काम की सराहना शहर के साथ-साथ जिले के लोग कर रहे हैं, और बढ़-चढ़कर इनका समर्थन कर रहे हैं अभी भी कई ऐसे लोग भी हैं जिनके कारण बेजुबान घायल और चोटिल भी हो रहे हैं जिनसे बेजुबान डॉग शेल्टर ने इन्हें सुरक्षित रखने की अपील की है इसी के साथ संस्था के सदस्य तरुण यादव,गजेंद्र सिंह,सूर्या रवि,अमन ठाकुर,हर्ष,ओम,जयंत तिवारी व अन्य शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *