21 March 2025
100 बिस्तरीय अस्पताल के सेटअप को लेकर विधायक रामकुमार टोप्पो ने विधान सभा मे उठाये सवाल
पहल राज्य स्वास्थ

100 बिस्तरीय अस्पताल के सेटअप को लेकर विधायक रामकुमार टोप्पो ने विधान सभा मे उठाये सवाल

Sarguja express 

सीतापुर ,मो.हदीस –

विधान सभा क्षेत्र के इकलौते 100 बिस्तरीय अस्पताल के कमियों को लेकर विधायक रामकुमार टोप्पो ने विधान सभा सत्र के दौरान उठाये सवाल ।
क्षेत्रिय विधायक रामकुमार टोप्पो अपने क्षेत्र की हर समस्या को लेकर सतत प्रयासरत हैं,और इस दिशा मे वे एक एक कर उन सभी विषयों को विधानसभा सत्र में रख रहे हैं जो जन सुविधाओं से जुड़ी हुई हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुड़ी उन सभी कमियों को रखते हुए उसे शीघ्र पुरा करने की मांग कि।
प्रश्न के दौरान उन्होंने कहा की , विधानसभा क्षेत्र का मुख्य हॉस्पिटल होने के नाते पूरे क्षेत्र के लोग बेहतर उपचार के लिये यहां आते हैं ,किन्तु सेट अप और स्टॉफ के कमी के कारण उन्हे यह सुविधा नहीं मिल पाता है ।
स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के तरफ मुख़ातिब होकर उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए इस 30 बिस्तर अस्पताल को सौ बिस्तरीय अस्पताल के रूप में विस्तार कर दिया गया है,पर
क्या सौ बिस्तरीय अस्पताल के रूप में मरीजों के लिए वह सारी सुविधा उपलब्ध है जो उन्हे मिलना चाहिए ? सौ बिस्तरीय अस्पताल के अनुरूप जो व्यवस्था होना चाहिए वह पर्याप्त नही है । डॉक्टर, स्टाफ, उपकरण पर्याप्त नहीं होने से वे मरीजों को इन सुविधाओं से वँचित होना पड़ता है ,आदि । इन सभी प्रश्न पर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने हॉस्पिटल में उपलब्ध डॉक्टर,
स्टाफ,टेक्नीशियन सहित अन्य सेटअप की जानकारी प्राप्त कर, रिक्त पदों मे भर्ती व सेटअप की कमी को आने वाले समय में पूर्ण करने की बात कही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *