19 September 2025
1.30 करोड़ का डोडा तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार
कार्रवाई क्राइम बड़ी खबर राज्य

1.30 करोड़ का डोडा तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार

Sarguja express….

बसंतपुर।  बलरामपुर जिले में नशे के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्यवाही कर रही है। जहां डोडा (नशीली पदार्थ) बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह पूरा मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है।

>जानकारी के मुताबिक, 7 सितंबर को पुलिस ने ट्रक से 1 करोड़ 30 लाख का डोडा बरामद किया था। बताया जा रहा है कि, नशीली पदार्थ की तस्करी के मामले में पहले भी 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्यवाही छत्तीसगढ़-उत्तरप्रदेश की सीमा पर धनवार बार्डर में की गई थी। भारी मात्रा में नशीला पदार्थ ट्रक में था लोड गौरतलब है कि, सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सीमा पर आरटीओ बेरियर धनवार के पास खड़ी संदिग्ध ट्रक में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ डोडा लोड था। जहां से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस की तफ्तीश के दौरान वाहन का आरटीओ कार्यालय से जानकारी लेकर एक ड्राइवर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इस मामले में स्वामी राजू सिंह पिता स्व. सुल्तान सिंह ग्राम हरिपुरा थाना ओसिया जिला जोधपुर (राजस्थान) ड्राइवर दीपाराम पिता आसूराम जाति जाट ग्राम बटवासिया थाना ओसिया जिला जोधपुर (राजस्थान) आरोपी उत्तम राय पिता अभिनन्दन राय उम्र 41 वर्ष निवासी बलुचर उत्तर माल्दा जिला माल्दा पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि, खूटी झारखण्ड निवासी राज मुण्डा, मिथुन मुण्डा से डोडा खरीदना बताया गया।
आरोपी मिथुन मुण्डा पिता सुना मुण्डा उम्र 23 वर्ष निवासी मुन्दरू टोली चिकोर, आरोपी राज मुण्डा पिता जगरनाथ मुण्डा उम्र 25 वर्ष निवासी पट्टीबेरा दोनो निवासी थाना खुटी जिला खूटी (झारखण्ड) को गुरुवार हिरासत में लिया गया। पूछताछ कर पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया और उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।यह कार्यवाही नशा मुक्ती पखवाड़ा अभियान के तहत पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर के दिशा निर्देश में की गई है। कार्यवाही में अधिकारी/कर्मचारी का भूपेन्द्र सिंह, आर ताराचंद और साईबर सेल सिंह प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सोनी, आर. बलरामपुर से आर. सुखलाल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *