अम्बिकापुर / राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण, रायपुर के निर्देशानुसार 01 से 07 सितम्बर 2025 तक प्रदेशव्यापी साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर सरगुजा श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व तथा जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार झा के निर्देशन में आयोजित हो रहा है। इस साक्षरता सप्ताह का उद्देश्य “उल्लास – नवभारत साक्षरता कार्यक्रम“ के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और सभी वर्गों को साक्षरता अभियान से जोड़ना है।
साक्षरता सप्ताह के द्वितीय दिवस 02 सितम्बर 2025 को जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय स्कूलों, महाविद्यालयों एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों में उल्लास कार्यक्रम अंतर्गत कार्यशालाओं, सम्मेलनों एवं सेमिनारों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में एनवीएस, केवीएस, एनवाईकेएस, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।
जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता ने जानकारी दी कि यह सप्ताह न केवल साक्षरता के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि यह समाज के सभी वर्गों को शिक्षित बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। उन्होंने बताया कि सप्ताह भर विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम, सांस्कृतिक गतिविधियाँ एवं नवाचार आधारित कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने सभी युवाओं, शिक्षकों तथा स्वयंसेवी संगठनों से इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि तृतीय दिवस 03 सितम्बर 2025 को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में साक्षरता संवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें किसानों, महिलाओं, युवाओं तथा स्व-सहायता समूहों की विशेष भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

