22 November 2024
हैदराबाद के तुर्की अम्बेशी मे अधिवक्ता डीके सोनी को मिला इंडियन एक्सीलेंस अवॉर्ड
आयोजन ख़बर जरा हटके देश राज्य सम्मान

हैदराबाद के तुर्की अम्बेशी मे अधिवक्ता डीके सोनी को मिला इंडियन एक्सीलेंस अवॉर्ड

अंबिकापुर.हैदराबाद के तुर्की अम्बेशी  में तुर्की और अमेरिका के एंबेसडर के करकमलों अधिवक्ता डी के सोनी को इंडियन एक्सीलेंस अवार्ड मिला है.अंतराष्ट्रीय स्तर पर सरगुजा की पहचान बनाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता डी०के० सोनी जो पेशे से अधिवक्ता भी हैं उनके द्वारा हमेशा से  न्याय में देरी एवं गरीबों के लिए कानूनी लडाई लड़ने तथा विभिन्न क्षेत्र में समाज सेवा हेतु अनेक उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं,
श्री सोनी आम जन एवम गरीबों के लिए न्याय व्यवस्था को सुदृढ़, सुगम और शीघ्र न्याय प्रदान करने हेतु अपनी संस्था सरगुजा सोसाइटी फॉर फास्ट जस्टिस के माध्यम से हमेशा जमीनी एवं कानूनी लड़ाई लड़ते रहे हैं।
श्री सोनी छत्तीसगढ़ राज्य में उपभोक्ता हितों के संरक्षण और पीड़ित उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने हेतु उपभोक्ता आयोग में अध्यक्ष, सदस्य और कर्मचारियों की नियुक्ति, आधारभूत संरचनाओं के निर्माण तथा ई फाइलिंग जैसे बुनियादी व्यवस्थाओं के लिए जमीनी स्तर पर विरोध प्रदर्शन सहित आरटीआई के माध्यम से स्थिति स्पष्ट कर माननीय उच्च न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक लड़ाई लडे जिनमे उनको सफलता भी मिली और सरगुजा उपभोक्ता आयोग में अध्यक्ष और सदस्य की नियुक्ति भी की गई।
इसी प्रकार सरकारी विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों को लेकर अनेकों मामले उठाते रहे हैं तथा कई भ्रष्ट अधिकारियों, ठेकेदारों के विरुद्ध अपराध भी पंजीबद्ध कराया गया है तथा शासन हित में कार्य कर रहे हैं।
जिसको लेकर अभिज्ञाने फाउंडेशन के द्वारा डी के सोनी का नॉमिनेशन मंगाया गया था, जिसमे डी के सोनी के द्वारा सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़ राज्य में अधिवक्ता के रूप में अच्छा कार्य लगातार करने के संबंध में डी के सोनी के द्वारा पूरे दस्तावेजों के साथ अपना नॉमिनेशन भेजा गया. जिसमे डीके सोनी का आवेदन अंतराष्ट्रीय स्तर की चयन समिति के द्वारा साक्षात्कार लेने के उपरांत स्वीकार कर उन्हें हैदराबाद तुर्की के अम्बेशी में बुलाया गया, जहा तुर्की के एंबेसडर ओरहन  यालमान ओकान यूएसए के एंबेसडर मिस  जेनिफर लार्सन  के करकमलों से इंडियन एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया.डी के सोनी को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने बारे में तथा अपने प्रदेश और शहर के बारे में बताने का मौका भी दिया गया।
हैदराबाद अम्बेशी  के उक्त कार्यकर्म में मुख्य रूप से यूएस के अंबेस्डर मिस जेनिफर लार्सन तुर्की के एंबेसडर ओरहन यालमन ओकन, यूके के डिप्टी हाई कमिश्नर गरेथ वाइन ओवन, यूएई कोंसुल जनरल आरिफ अली अल्टाबूर अलनुएमी, ईरान कंसल जनरल माहदी शाहरोखी, अफगानिस्तान कॉन्सिल जनरल सायेद मोहम्मद इब्राहिमखिल तथा कई देशों के प्रतिनिधि  उपस्थित थे।

अब तक मिल चुका है  23 अवार्ड

उक्त अवार्ड डीके सोनी को मिलने से उनके  मित्रो, और अधिवक्ताओं, तथा गरीब तबके के आम आदमी में खुशी का माहौल है। अब तक श्री सोनी  को 23 वा अवार्ड मिल चुका है.  डी के सोनी का कहना हैं की यह अवार्ड उनके द्वारा किए जा रहे गरीबों के हित में  और सामाजिक न्याय के क्षेत्र के कार्य को करने की प्रेरणा देता है तथा हिम्मत बढ़ता है और भविष्य में आगे और तेज गति से गरीबों के न्याय व्यवस्था में मदद कर सामाजिक और जनहित के कार्य को करने प्राथमिकता  दिया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *