Sarguja express
अंबिकापुर, छत्तीसगढ़: सरगुजा जिले के हनुमानगढ़ गाँव के निवासियों ने आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर हो रही अवैध वसूली और गाँव की अन्य बुनियादी समस्याओं की शिकायत की है।
ग्रामीणों ने बताया कि गाँव का आवास मित्र विफल राम पिछले एक साल से अधिक समय से पीएम आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर उनसे 50 से लेकर 1000 रुपए तक की अवैध वसूली कर रहा है। जिन ग्रामीणों ने पैसे देने से इनकार किया, उन्हें धमकाया गया, जिससे वे काफी परेशान थे।. ग्रामीणों ने कलेक्टर से इस मामले की तत्काल जाँच करने और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
गाँव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव: सामुदायिक शौचालय, नल जल, और सड़क की समस्या
ज्ञापन में, ग्रामीणों ने अवैध वसूली के अलावा गाँव में फैली कई अन्य समस्याओं को भी उजागर किया। उन्होंने बताया कि साल 2020-21 में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन कुछ दिनों बाद ही इसे रोक दिया गया। अब 5 साल बीत जाने के बाद भी यह काम अधूरा पड़ा है।
इसके अलावा, गाँव में नल जल योजना का काम भी शुरू हुआ था, लेकिन यह भी आज तक पूरा नहीं हुआ है और लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुँचा है। गाँव में आने-जाने वाली सड़कें भी पूरी तरह खराब हो चुकी हैं, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।आज़ाद सेवा संघ और ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर इन समस्याओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने कलेक्टर से इन सभी समस्याओं पर ध्यान देकर जल्द से जल्द समाधान करने का आग्रह किया है।
इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता अनुराग जायसवाल सक्षम,देवा सत्येंद्र प्रजापति देवेंद्र सिंह पोर्ते मुकेश पोर्ट सुनील प्रजापति अमित प्रजापति छोटे सियावा सिंह,डेव मुनी सिंह अमर साय टेकराम सिंह आदि भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।