Sarguja express
अंबिकापुर….पिरामल फाउंडेशन एवं वर्ल्ड डायबिटीज फाउंडेशन ) के संयुक्त सहयोग से संचालित (गैर संचारी रोग) कार्यक्रम के अंतर्गत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रिखी गंगापुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण सत्र में मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर की डाइटिशियन डॉ. सुमन सिंह एवं फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. प्रीथा अग्रवाल ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार तथा योगाभ्यास के महत्व पर उपयोगी जानकारी दी।
डॉ. प्रीथा अग्रवाल ने बच्चों को योग की मूलभूत क्रियाओं एवं दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधियों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं डॉ. सुमन सिंह ने संतुलित आहार, प्राकृतिक खाद्य पदार्थों की उपयोगिता एवं पोषण युक्त भोजन की आदतों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षकगण के साथ-साथ पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि श्री देवी प्रसाद पाण्डेय एवं गांधी फेलो कु. खुशबू दास उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में गैर संचारी रोगों की रोकथाम हेतु जागरूकता फैलाना तथा उन्हें स्वस्थ, संतुलित एवं सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।