Sarguja express
अम्बिकापुर / शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मणिपुर वार्ड में बुधवार को संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन स्कूल में व्यवस्था नहीं होने पर पास के ही साहू भवन में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनारायण यादव उपस्थित रहे। इस दौरान नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर तथा माल्यार्पण कर शाला प्रवेश करवाया गया। बच्चों को पुस्तकें तथा अन्य अध्ययन सामग्री वितरित की गई। वहीं कक्षा 9वीं से 12वीं तक संकुल स्तर पर सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनारायण यादव ने कहा कि हर बच्चे के लिए शिक्षा जरूरी है, बच्चे पढ़ेंगे तभी देश बढ़ेगा। बच्चे देश के भविष्य है अच्छी शिक्षा से माता-पिता एवं विद्यालय दोनों का नाम रौशन होता है। उन्होंने उपस्थित बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और मन लगाकर पढ़ने प्रेरित किया।कार्यक्रम पश्चात विद्यालय परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम“ अभियान के तहत पौधा रोपण किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों में भारत सिंह सिसोदिया,प्राचार्य एल.पी. गुप्ता, समिति से प्रयागराज साहु,संकुल समन्वयक नरेश पाण्डेय
एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। बता दे की मणिपुर स्कूल परिसर में स्थित दीवार बरसात के दिनों में धराशाई हो चुकी है. इसके साथ-साथ कई अन्य व्यवस्था परिसर में गाजर घास भी बड़े पैमाने पर है. प्रवेश उत्सव अक्सर स्कूल में ही मनाया जाता है परंतु शायद इसी अवस्था की वजह से मणिपुर स्कूल में प्रवेश उत्सव का आयोजन स्कूल में ना कर स्कूल से कुछ दूर एक भवन में किया गया.