27 July 2025
सेवा किटी समूह ने जरूरतमंद बुजुर्गों को शहर में घूम-घूम कर किया छाता वितरित
आयोजन ख़बर जरा हटके पहल राज्य

सेवा किटी समूह ने जरूरतमंद बुजुर्गों को शहर में घूम-घूम कर किया छाता वितरित

Sarguja express

अंबिकापुर.शहर की सेवा भावी  समूह सेवा किटी समूह की सदस्यों ने  कुछ बुजुर्ग जरूरतमन्दों को और शहर में   छोटे छोटे व्यवसाय करके अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले महिलाओ और पुरुषों को धूप और बरसात से बचने के लिए घूम घूम कर विगत 3 दिनों से लगातार छाता वितरण किया,  छाता प्राप्त कर सभी ने बहुत खुशी जाहिर की , किसी ने बताया छाता तो है पर टूटा है, किसी ने बताया पड़ोसी से मांग के लाई हूँ वापस करना पड़ेगा, जिनको जरूरत थी उनको ही छाता दिया गया, लगातार छाता वितरण में सेवा समूह की संस्थापिका वन्दना दत्ता, नीलिमा गोयल, संजीता स्वर्णकार, मघु चौदहा, ज्योति दिवेदी, नीलिमा मिश्रा, संजीता स्वर्णकार, पूनम जायसवल,नमिता चावला, श्रद्धा खेरपाण्डे, अंजना परिहार, सुनंदा साहू का सराहनीय योगदान रहा, सेवा समूह की बहनो ने गुदरी बाजार,प्रतापपुर नाका, आकाषवाणी चौक, घड़ी चौक , और अन्य स्थानों पर छाते वितरण किये.
<span;>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *