3 December 2024
सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण की नई व्यवस्था से मूल अवधारणा होगी प्रभावित-अमरजीत भगत
आरोप आयोजन देश पत्रकार वार्ता प्रतिक्रिया बयान राजनीति राज्य

सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण की नई व्यवस्था से मूल अवधारणा होगी प्रभावित-अमरजीत भगत

Sarguja express….

अम्बिकापुर… छत्तीसगढ़ सरकार में रहे पूर्व खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत गुरुवार को अपने निवास में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा की देश की आजादी के बाद दलित,आदिवासी व पिछड़ों को मुख्य धारा से जोड़ने सामाजिक,शैक्षणिक एवं आर्थिक के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई थी।गत 1 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण की नई व्यवस्था से इसकी मूल अवधारणा प्रभावित होती दिखाई दे रहा है।आरक्षण के तहत छुआछूत दूर करने को था,लेकिन 24 जनवरी को भारत के राष्ट्रपति के जन्मदिन पर दिल्ली के एक मंदिर में उन्हें दर्शन करने से रोक दिया जाता है जबकि उनके साथ गए दो मंत्री को प्रवेश दिया जाता है। भारत के सर्वोच्च पद पर आसीन के साथ छुआछूत जैसी घटना घटित हो सकती है तो आम आदमी के साथ क्या होता होगा।

श्री भगत ने कहा कि छुआछूत जिसे समाप्त करना उद्देश्य था जो अभी पूरा नहीं हो पाया है। राज्य और केंद्र सरकार के भर्ती और पदोन्नति में भी कमी दिखाई दे रही है जिससे इन वर्गों का लगातार नुकसान हो रहा है।कई जगहों पर इन वर्गों का प्रतिनिधित्व नहीं है,जब योग्य उम्मीदवार नहीं मिलता तो जनरल कर प्रदेश और केंद्र की सरकार दूसरे लोगों को भर्ती कर देती है जिसके कारण इन्हें भारी नुकसान हो रहा है।राज्य और केंद्र सरकार पुनः निरीक्षण याचिका दायर करें और इस पर पुनर्विचार किया जाना आवश्यक है।

श्री भगत ने कहा कि कल विश्व आदिवासी दिवस है कल जिले में विभिन्न के मंचों पर इस बात की चर्चा की जाएगी।बिन विस्तृत कार्य योजना के तहत इस प्रकार का निर्णय समाज के लिए घातक साबित होगा।
श्री भगत ने मौजूदा विष्णु सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि विष्णु सरकार मस्त है और जनता त्रस्त है।आम जनों को खाद्य नहीं मिल रहा है,बिजली दर में वृद्धि और कटौती से लोग परेशान हैं।राशन ठीक से नहीं मिल पा रहा है।

तेरा मेरा खेल के चलते कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा-

पूर्व खाद्य मंत्री और सीतापुर से विधायक रहें अमरजीत भगत को चुनाव में मिली हार के बाद आज पहली बार प्रेस वार्ता कर मीडिया से रूबरू हुए और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा,कांग्रेस के नेताओं में आपसी तालमेल और तेरा मेरा खेल चल रहा था जिसकी वजह से हार का सामना करने की बात कही।वही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली हार के बाद अमरजीत भगत ने बताया कि नेताओ में तालमेल और तेरा मेरा का जो खेल चल रहा था इसकी वजह से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेसी नेता दीपक मिश्रा, परवेज आलम सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *