23 November 2024
सीसीपीएल में सरगुजा टाइगर की टीम दिखाएगी जौहर….सरगुजा क्रिकेट संघ को सरगुजा टाइगर के प्रेक्टिश के लिये मेजबानी करनें का मिला मौका
आयोजन खेल राज्य

सीसीपीएल में सरगुजा टाइगर की टीम दिखाएगी जौहर….सरगुजा क्रिकेट संघ को सरगुजा टाइगर के प्रेक्टिश के लिये मेजबानी करनें का मिला मौका

अम्बिकापुर।छत्तीसगढ में आईपीएल की तर्ज पर सीसीपीएल का आयोजन किया जा रहा है ..बीसीसीआई और छत्तीसगढ क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित किये जा रहे इस टुर्नामेंट में प्रदेश के बेहतरीन 6 टीमों को रखा गया है, जिसमें रणजी प्लेयर सहित अच्छा खेल का प्रदर्शन दिखा रहे खिलाडियों को मौका दिया गया है। वहीं इन छ: टीमों में सरगुजा टाइगर की भी टीम अपने खेल का जौहर दिखायेगी…ये एैसा पहला मौका है जब छत्तीसगढ क्रिकेट संघ नें अम्बिकापुर के सरगुजा क्रिकेट संघ को सरगुजा टाइगर के प्रेक्टिश के लिये मेजबानी करनें का मौका मिला है। वहीं आपको बता दें कि फिलहाल 29 तारिख से 5 तारिख तक सरगुजा टाइगर की टीम अम्बिकापुर के गांधी स्टेडियम में अपना प्रेक्टिश मैच खेलेगी ….सरगुजा टीम में कप्तान के रूप में आषुतोष सिंह है जो कि रणजी प्लेयर हैं और अपनें पहले रणजी मैच में शतक मार कर सरगुजा का नाम रौनन किया था। वहीं आपको बता दें कि सीसीपीएल के सभी मैच रायपुर के इन्टरनेशनल मैदान में खेले जायेंगें, वही मैच की शुरूआत 9 जून से होगी जो कि 14 जून तक चलेगी… संघ के सचिव और खिलाडी आषुतोष सिंह नें कहा कि ये जुनियर खिलाडियों के लिये काफी अच्छा मौका है जहां वे आकर हमारे प्रक्टिश को देखकर कुछ सीखेंगे। साथ ही उन्हें ये जाननें का मौका भी मिलेगा कि किस लेबल की क्रिकेट आनें वाले समय में खेलना है….सरगुजा क्रिकेट संघ के सचिव विनित विशाल जायसवाल नें बताया कि सरगुजा टाईगर के कप्तान आषुतोष सिंह, कोच अनिरूद्व सिंह, सह कोच मृगांग साहू, मैनेजर ओंकार वर्मा, फिजियो डां आनंद यादव, ट्रेनर यमन कुमार ठाकुर थ्रोवर शुभम सिंह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *