अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज जिला सरगुजा द्वारा आगामी दिनांक 17 -12- 2023 दिन रविवार को पेंशनर्स डे के अवसर पर स्थानीय सियान सदन भवन नमना में पूर्वाह्न 12:00 बजे से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत समाज की बैठक गीत संगीत तथा भजनों से संबंधित कार्यक्रम एवं वर्तमान में हो रहे साइबर सुरक्षा के संबंध में रायपुर से आये श्री मुकेश कुमार जी द्वारा जानकारी दी जावेगी। साथ ही साथ सामूहिक भोज भी कराया जाएगा।उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर सरगुजा , पुलिस अधीक्षक सरगुजा, आयुक्त नगर निगम सरगुजा उपस्थित रहेंगे। पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश चौबे ने संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी कर सभी सम्मानित पेंशनर्स गण से अनुरोध किया है ।