Sarguja express …..
उदयपुर। सोनतराई से ससुर दामाद मोटरसाइकिल पर अपने घर मोहनपुर जाने निकले थे, इस बीच अज्ञात ट्रक की ठोकर से ससुर दामाद दोनों की मौत हो गई। होली से पहले हुई घटना से दो गांव में मातम पसर गया।
अंबिकापुर बिलासपुर हाईवे नेशनल राष्ट्रीय राजमार्ग के थाना क्षेत्र उदयपुर से लगे 800 मीटर दूर एनएच 130 में 13 मार्च को सवेरे करीब 11:30 बजे ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई की बाईक क्रमांक सीजी 15 डीवी 7608 में मोहनपुर निवासी महेश राम उम्र 26 वर्ष व उसके ससुर बदलू राम उम्र 45 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए। घटना से बदलू राम की सिर में गंभीर चोट लगने से खून का कतरा बह गया और मौके में दम तोड़ दिया। वहीं घायल महेश राम को स्थानीय ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर भिजवाया जहां गंभीर चोट लगने के कारण कुछ समय बाद डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित किया। पीएम के बाद पुलिस शव को परिजन के सुपुर्द सौंपा।
घटना के एक दिन पहले मोहनपुर निवासी महेश राम अपने प्लेटिना बाइक में ससुराल सोनतराई आया था और तेरा मार्च को सवेरे भोजन करने के बाद ससुर के साथ सब्जी के लिए कटहल की फल लिए हुए अपने घर मोहनपुर जान निकले थे। इसी बीच घटना में दोनों की मौत हो गई। महेश राम की दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। घटना से दोनों परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।
घटना अंजाम के बाद सूचना पर एसआई आभास मिंज सहित संयुक्त पुलिस टीम मौके पहुंच कर जायजा लेते हुए अज्ञात ट्रक को सीसीटीवी कैमरा के जरिए तलाश करने में जुटी है।