अम्बिकापुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले में 04 जून को मतगणना होनी है जिसमें 7 मई को मतदान दिवस पर सरगुजा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में ईवीएम के जरिए हुए कुल 14 लाख 53 हजार 444 वोटों की गणना की जायेगी।
इस दौरान पोस्टल बैलेट यानी डाक मतपत्र की भी गणना की जायेगी। अब तक लगभग 2500 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं जिसमें पोस्टल बैलेट और इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट शामिल हैं। इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट 4 जून को सुबह सात बजे तक प्राप्त किए जायेंगे।
संसदीय क्षेत्र हेतु डाक मतपत्र की गणना सरगुजा स्थित मतगणना केंद्र में की जायेगी। यहां डाक मतपत्र की गणना हेतु पृथक मतगणना कक्ष बनाया गया है जहां पोस्टल बैलेट हेतु 6 टेबल और ईटीबीपी हेतु 8 टेबल लगाए गए हैं।
लोकसभा निर्वाचन 2024 का मतगणना प्रक्रिया आज 04 जून को पॉलिटेक्निक कॉलेज नमनाकला अम्बिकापुर में प्रातः 06:00 बजे से प्रारंभ होगी, मतगणना प्रक्रिया के दौरान काफी संख्या मे कर्तव्यस्थ अधिकारी कर्मचारी, अभ्यर्थी, मतगणना एजेंट, वरिष्ठ पत्रकार एवं काफी संख्या में राजनितिक दलों के समर्थकों व आम जनता के पहुंचने की सम्भावना हैं,इस दौरान स्ट्रांग रूम एवं स्ट्रांग रूम परिसर मे क़ानून व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागु की गई हैं।
मतगणना प्रक्रिया के दौरान स्ट्रांग रूम परिसर मे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने सहित मतगणना प्रक्रिया के समाप्ति के पश्चात जिले मे विजय रैली जुलुश के दौरान बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु विशेष सुरक्षा प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया गया हैं, इसी क्रम मे कल दिनांक को स्ट्रांग रूम परिसर की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था निर्धारित की गई हैं, सुरक्षा व्यवस्था मे 04 राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व मे 01 रक्षित निरीक्षक, 35 से अधिक निरीक्षक/उप निरीक्षक सहित 300 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी तैनात किये गए हैं, स्ट्रांग रूम पहुंचने से पूर्व आउटर कार्डन, इनर कार्डन एवं स्ट्रांग रूम के भीतर ईवीएम मशीन की सुरक्षा हेतु केंद्रीय सुरक्षा बलों की विशेष सुरक्षा व्यवस्था निर्धारित की गई हैं, मतगणना प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु 02 पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी, 02 एरिया डोमिनेशन पार्टी तैनात की गई हैं,साथ ही शहर के 14 प्रमुख चौक चौराहो मे फिक्स पिकेट की व्यवस्था की गई हैं, सभी पिकेट मे स्थाई पुलिस बल उपस्तिथ रहेंगे।
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था सहित स्ट्रांग रूम परिसर मे इलेक्ट्रॉनिक गेजेट व मोबाइल रहेगा पूर्णतः प्रतिबंधित
मतगणना प्रक्रिया के दौरान स्ट्रांग रूम परिसर मे अस्थाई कण्ट्रोल रूम की व्यवस्था की गई हैं जो स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का प्रत्येक घंटे का रिपोर्ट तैयार कर सीधे पुलिस अधीक्षक सरगुजा को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, साथ ही किसी भी क़ानून व्यवस्था की स्तिथि मे पुलिस बल को एकत्रित करने एवं सुरक्षा व्यवस्था को निर्धारण करने का कार्य करेंगे, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था मे तैनात सभी अधिकारियो कर्मचारियों को स्ट्रांग रूम परिसर मे प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की उचित जांच एवं अधिकृत पहचान पत्र प्रस्तुत करने के बाद ही प्रवेश करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, बिना अधिकृत अनुमति किसी भी व्यक्ति का प्रवेश नही हो सकेगा, स्ट्रांग रूम परिसर मे किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गेजेट एवं मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया हैं।
परिणाम-रूझान दिखाया जाएगा घड़ी चौक स्थित एलईडी स्क्रीन पर
लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना 4 जून मंगलवार को होगी। चुनाव का परिणाम-रूझान आम लोगों को दिखाने के लिए घड़ी चौक स्थित एलईडी स्क्रीन पर निर्वाचन परिणामों की जानकारी प्रदर्शित करने की तैयारी की जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त प्रकाश सिंह राजपूत द्वारा आम लोगों को चुनाव परिणाम दिखाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि 4 जून को प्रातः 6 बजे जिला कोषालय स्ट्रांग रूम खोला जाएगा, जहां डाक मतपत्रों को रखा गया है। 4 जून को प्रातः 7 बजे तक ईटीपीबी प्राप्त किए जाएंगे। राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला कोषालय स्ट्रांग रूम से डाक मत पत्रों को सीआरपीएफ की सुरक्षा में मतगणना केंद्र तक लाया जाएगा। इसी तरह प्रातः 7 बजे इवीएम स्ट्रांग रूम खोला जाएगा और 8.30 बजे ईवीएम से मतगणना शुरू की जायेगी। जिले की तीनों विधानसभा में कुल 781 मतदान केन्द्र हैं जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा में 254, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर में 282 जिसमें 01 मतदान केंद्र गेतरा सूरजपुर जिले के अंतर्गत आता है तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर में 245 मतदान केन्द्र शामिल हैं। प्रत्येक विधानसभावार 14-14 टेबल ईवीएम मतगणना हेतु लगाए गए हैं।
इन मार्गो से कर सकेंगे प्रवेश एवं वाहनों की पार्किंग
सरगुजा पुलिस द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर पहुंचने के लिए 03 अलग अलग प्रवेश द्वार निर्धारित किया गया हैं, प्रवेश द्वार क्रमांक 1 आईटीआई रोड़ की ओर से निर्धारित किया गया जिसमे अधिकारी/कर्मचारी, अभ्यर्थी/अभिकर्ता एवं पत्रकारो के प्रवेश की व्यवस्था की गई हैं, प्रवेश द्वार क्रमांक 2 लाइवलीहुड कॉलेज रिंग रोड़ की ओर से जिसमे मतगणना मे कर्तव्यस्थ कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियो एवं पीआरओ का प्रवेश हो सकेगा, प्रवेश द्वार क्रमांक 3 पॉलिटेक्निक कॉलेज मुख्य प्रवेश द्वार एचडीएफसी बैंक की ओर से मतगणना के दौरान कर्तव्यस्थ प्रेक्षक/आरओ/एआरओ का प्रवेश हो सकेगा, सम्बंधित व्यक्ति का अन्य किसी भी मार्ग से प्रवेश या निकासी की अनुमति नही होंगी।
ट्रैफिक एडवायजरी:- आम जनता के आवागमन हेतु
लोकसभा निर्वाचन-2024 का मतगणना कल दिनांक दिनांक 04/06/2024 को पॉलिटेक्निक कॉलेज में होने के कारण आम जनता को यातायात के संबंध में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे दृष्टिगत् रखते हुये अम्बिकापुर शहर एवं अम्बिकापुर से होकर आने-जाने वाली वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था सुगम एवं व्यवस्थित रूप से संचालित हो सके इसलिए सरगुजा पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी (प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक के लिए) जारी किया गया है।
मनेन्द्रगढ़ रोड़, बनारस रोड़ की ओर से आने वाले सभी यात्री बसे एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग सांई मंदिर तिराहा, महापौर मार्ग, रावत रेसीडेंसी तिराहा, कन्या परिसर मोड़, कन्या परिसर रोड़ होते हुये गंगापुर मोड़ मासूम अस्पताल के पास रिंग रोड़, बस स्टैण्ड होते हुये अपने-अपने गन्तव्य स्थान की ओर जायेगें।
गढ़वा रोड़, प्रतापपुर रोड़ की ओर से आने वाले सभी यात्री बसे एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग रिंग रोड़ का प्रयोग करते हुये प्रतापपुर चौक, लरंगसाय चौक, चांदनी चौक, सद्भावना चौक, भारतमाता चौक, बिलासपुर चौक, बस स्टैण्ड की ओर से होते हुये अपने-अपने गन्तव्य स्थान की ओर जायेगें।
रायगढ़ रोड़, बिलासपुर रोड़ की ओर से आने वाले सभी यात्री बसे एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग रिंग रोड़ का प्रयोग करते हुये भारतमाता चौक, लरंगसाय चौक, बिलासपुर चौक, बस स्टैण्ड, गंगापुर मोड़ की ओर से होते हुये अपने-अपने गन्तव्य स्थान की ओर जायेगें।
आपातकालीन सेवा संबंधी वाहन को अम्बिकापुर शहर के सभी मार्गो से आने एवं बाहर जाने के लिए छूट रहेगा।