Sarguja express…..
प्रतापपुर । क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण घाट पेंडारी के घाट के किनारे अगल-बगल पहाड़ों का भूस्खलन बरसात के कारण होने से बड़े-बड़े पेड़ धराशाई हो गए जिससे 24 घंटा निरंतर चलने वाला वहां घाट पेंडारी मार्ग में आवागमन धीरे गति से चलता रहा। तेज बारिश के वजह से घाट के अगल-बगल में लगे हुए पहाड़ों पर बड़े बड़े विशालकाय वृक्ष पानी के कटाव के कारण एक पेड़ यात्री बस पर गिरते गिरते बचा। हालांकि बस ड्राइवर के सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना होने से टली। रात्रि के 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे रात तक 3 घंटा विशाल काय सड़क के बीचो-बीच गिरने के कारण यातायात बाधित रहा। देखते ही देखते घाट के बीचों-बीच से लेकर दोनों तरफ तीन-तीन किलोमीटर दूर तक ट्रैकों , बसों व पिकअप वाहन की कतार लग गई। करीब 3 घंटा तक राहगीर सवारी परेशान रहे।
जिसकी सूचना तत्काल थाना चंदौरा सहित रेवटी चौकी थाना को दिया गया। मौके पर थाना के एएसआई वरुण तिवारी, प्रधान आरक्षक अखिलेश यादव, प्रवीण मिश्रा सहित पुलिस ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए विशालकाय पेड़ों को टांगी से काटकर हटाया गया।
शासन प्रशासन दे ध्यान… नहीं तो कभी भी हो सकती है दुर्घटना
ज्ञात हो कि कई बार इस तरह की घटना यहां देखने को मिलती है। अभी घाट के दोनों और पहाड़ों में बड़े-बड़े वृक्ष है जो साफ तौर पर अभी भी देखे जा सकते हैं। अगर फिर से बरसात हुई तो वह पेड़ किसी के ऊपर भी गिर सकता है और बड़ी घटना हो सकती है। इस और शासन प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।