Sarguja express….
लखनपुर….थाना क्षेत्र के ग्राम गोरता धर्मशाला तालाब में नहाने के दौरान पानी में डूबने से 62 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई है। लखनपुर पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द करते हुए मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच में जुटी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लखन राम राजवाडे पिता रमजान राजवाड़े उम्र 62 वर्ष ग्राम गोरता इमली पारा निवासी 17 अगस्त दिन रविवार की दोपहर लगभग 1 बजे गांव के ही धर्मशाला तालाब में नहाने गया हुआ था नहाने के दौरान वह पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई सूचना उपरांत लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर शाम लगभग 4:00 बजे शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है। घटना के बाद से परिवारजनों में शोक का माहौल व्याप्त है इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

