23 November 2024
सरगुजा रेल संघर्ष समिति करेगी रेणुकूट से अंबिकापुर तक पदयात्रा,,,,अंबिकापुर रेणुकूट रेल लाइन को बजट में शामिल कर, इसका निर्माण शीघ्र प्रारंभ करने की मांग….चरणबद्ध ध्यानाकर्षण और आंदोलन की रणनीति बनाई
आयोजन बैठक राज्य

सरगुजा रेल संघर्ष समिति करेगी रेणुकूट से अंबिकापुर तक पदयात्रा,,,,अंबिकापुर रेणुकूट रेल लाइन को बजट में शामिल कर, इसका निर्माण शीघ्र प्रारंभ करने की मांग….चरणबद्ध ध्यानाकर्षण और आंदोलन की रणनीति बनाई

अम्बिकापुर।सरगुजा रेल संघर्ष समिति, अंबिकापुर रेणुकूट रेल लाइन को बजट में शामिल कर, इसका निर्माण शीघ्र प्रारंभ करने की मांग को लेकर रेणुकूट से अंबिकापुर तक पदयात्रा आयोजित करेगी। सर्वदलीय रेल संघर्ष समिति की पूर्व विधायक देवेश्वर सिंह की अध्यक्षता में रेल सुविधा विस्तार के लिए आयोजित बैठक में, अंबिकापुर को बृहतर रेलवे नेटवर्क रेणुकूट से जोड़ने चरणबद्ध ध्यानाकर्षण और आंदोलन की रणनीति बनाई गई।

बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए संघर्ष समिति के संयोजक व पूर्व विधायक देवेश्वर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय रेल लाइन दिल्ली -बनारस- हावड़ा मुख्य मार्ग से अंबिकापुर रेणुकूट रेल मार्ग के माध्यम से जुड़ने पर क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक और व्यापारिक हितों को व्यापक लाभ प्राप्त होगा। इस क्षेत्र के विशेषज्ञों के अनुसार इस मार्ग का निर्माण कम लागत में सुविधा पूर्वक सुगमता से हो सकता है। इस मार्ग के माध्यम से अंबिकापुर बनारस प्रयागराज अयोध्या दिल्ली से कम दूरी के साथ जुड़ेगा जिससे समय और यात्रा व्यय दोनों की बचत होगी।
रेल संघर्ष समिति की बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 1 सितंबर से रेणुकूट रेलवे स्टेशन से प्रारम्भ कर अंबिकापुर तक पदयात्रा करने का निर्णय लिया गया। सरगुजा में रेल विस्तार की मांग पर ध्यान आकृष्ट कराने के लिए आयोजित इस पदयात्रा का समापन 4 सितंबर सोमवार को अंबिकापुर में होगा। यह पदयात्रा अंबिकापुर रेणुकूट के मध्य प्रस्तावित सभी 11 रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इस मार्ग में छत्तीसगढ़ प्रदेश में आठ और उत्तर प्रदेश में तीन रेलवे स्टेशन बनना प्रस्तावित है। रेणुकूट से प्रारंभ होने वाली इस यात्रा की तैयारियों पर चर्चा,अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने और जन जागरण के अभियान को प्रभावी बनाने के लिए रेल संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही रेणुकूट के प्रवास पर जाएगा।
रेल सुविधा विस्तार के लिए आयोजित इस बैठक में अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त प्लेटफार्म निर्माण, अंबिकापुर से रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस परिचालन और जबलपुर ट्रेन को भोपाल तक विस्तार देने सहित अन्य जरूरी मांगों के संबंध में भी समुचित कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।
सरगुजा रेल संघर्ष समिति की इस बैठक में प्रवक्ता अनिल कुमार सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश मिश्रा, चंद्रशेखर तिवारी,विवेक दुबे,रणविजय सिंह तोमर,पार्षद रमेश जायसवाल मनीष सिंह,आलोक तिवारी,मुकेश तिवारी,अंचल ओझा, पीयूष त्रिपाठी, कुलदीप सिंह, अजय सोनी,निखिल विश्वकर्मा,योगेश सोनी, नगीना सिंह, सुभाष गुप्ता सहित अनेकों सदस्य उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *