Sarguja express….
अंबिकापुर. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सरगुजा राजपरिवार के द्वारा रघुनाथ पैलेस परिसर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का रंगारंग आयोजन हुआ। आमजन की भारी भीड़ के बीच महिलाओं और बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं के बीच मटकी फोड़ का कार्यक्रम हुआ जिसे पत्थलगांव से आयी मटकी फोड़ टीम ने जीता। सरगुजा पैलेस परिसर में स्थित श्री राधावल्लभ मंदिर कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहर की आस्था का मुख्य केंद्र रहा है। सरगुजा राजपरिवार इस मंदिर की व्यवस्थाओं की देखभाल करता है। विगत वर्ष राजपरिवार के महाराजा श्री टी एस सिंहदेव ने इस परंपरा को विस्तार देने की जवाबदेही राजपरिवार के युवराज श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव को सौंपा। 2024 के जन्माष्टमी पर उन्होंने श्री राधावल्लभ मंदिर मटकी फोड़ सीमित का गठन कर शहर के प्रथम व्यवस्थित मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। पूर्व वर्ष में हुए आयोजन को विस्तार देते हुए पुनः इस वर्ष श्री राधावल्लभ मंदिर मटकी फोड़ सीमित ने शानदार आयोजन किया। शाम 7:30 बजे से प्रारंभ होकर रात 11 बजे तक चले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति पैलेस परिसर में रही। कार्यक्रम का प्रारंभ श्री राधा वल्लभ मटकी फोड़ समिति के प्रमुख श्री भार्गवेंद्र सिंह एवं श्री बालकृष्ण पाठक के द्वारा प्रभु कृष्ण की पूजा से हुआ। इसके उपरांत महिलाओं के लिए बॉल पिक एंड रन और कुर्सी दौड़ जैसी प्रतियोगिता हुई। बच्चों के लिए जलेबी दौड़, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई। छोटे बच्चों के लिए मटकी फोड़ प्रतियोगिता के उपरांत मटकी फोड़ की मुख्य प्रतियोगिता हुई। इसे जीतने के लिए हाइड्रा पर 30 फिट की ऊंचाई पर लटके मटकी को फोड़ना था। इसके लिए 10 टीमें मैदान में थी। अंत मे जीत का सेहरा पत्थलगांव से आई मटकी फोड़ टीम के सर पर सजा। उसे मटकी फोड़ प्रतियोगिता का पुरस्कार 21000₹ का चेक देकर सम्मानित किया गया। इस पूरे आयोजन के दौरान शहर की प्रख्यात भजन गायिकी बबीता विश्वास ने अपने भजन से शमा बांध दिया। इस शानदार आयोजन के लिए श्री टी एस सिंहदेव और श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने श्री राधावल्लभ मटकी फोड़ समिति को बधाई दिया है।
श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने कहा है कि कार्यक्रम के प्रति नगरवासियों के उत्साह के सामने पैलेस परिसर के सामने का हिस्सा छोटा पड़ रहा है। आगामी वर्षों में आयोजन को पैलेस परिसर में ही श्री राधावल्लभ मंदिर के बगल में बड़े मैदान में स्थानांतरित किया जायेगा, जिससे आयोजन में शामिल होने वाले नगरवासियों को असुविधा न हो। विगत वर्ष से ही श्री राधावल्लभ मटकी फोड़ समिति में सक्रिय रहे पार्षद शुभम जायसवाल ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान समिति के सदस्यजीवन यादव, चंद्र प्रकाश सिंह, अमित सिंह, अनिकेत गुप्ता, राहुल सोनी, तरन सिंह, अंशु गुप्ता, अमित तिवारी ,रोशन कानोजिया ,अतुल तांमरेकर ,दिनेश शर्मा, आशुतोष मिश्रा, मनीष साहू, स्वर्णिम शुक्ला, अनुग्रह बघेल आर्यमान, मिथुन सिंह, रवि सिंह, सुशील कसेरा, ऋषिकेश मिश्रा आशु यश,विराट सोनी,निखिल सिंह ,अंकुर सोनी ने बतौर वालेंटियर आयोजन में सहयोग दिया। इस दौरान शफी अहमद, द्वितेन्द्र मिश्रा, राकेश गुप्ता, हेमंत सिन्हा, मो इस्लाम, रामविनय सिंह, दुर्गेश गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, गुरुप्रीत सिद्धू , सतीश बारी, अविनाश कुमार, वीरेन्द्र सिन्हा, आदि उपस्थित रहे ।