18 December 2025
सरगुजा में 80 हजार मतदाताओं ने नहीं भरा एसआईआर फॉर्म: अंतिम तिथि 18 दिसंबर तक…..24 हजार से अधिक मतदाता घर पर नहीं मिले
ख़बर जरा हटके देश नियम प्रशासन बड़ी खबर राज्य

सरगुजा में 80 हजार मतदाताओं ने नहीं भरा एसआईआर फॉर्म: अंतिम तिथि 18 दिसंबर तक…..24 हजार से अधिक मतदाता घर पर नहीं मिले

Sarguja express….

अंबिकापुर…. सरगुजा जिले में एसआईआर
की प्रक्रिया में अब तक 80 हजार मतदाताओं ने फॉर्म नहीं भरा है। यह कुल मतदाताओं की संख्या का करीब 11 प्रतिशत है। एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान 24 हजार से अधिक मतदाता अपने घर पर नहीं मिले। माना जा रहा है कि इनमें से अधिकतर मजदूर हैं। अब एसआईआर
के फॉर्म 18 दिसंबर तक भरे जाएंगे।

सरगुजा जिले में एसआईआर की प्रक्रिया में कुल 6 लाख 74 हजार 980 मतदाताओं के फॉर्म भरे जाने थे। इनमें से 18 हजार 638 मतदाता मृत मिले हैं। इनके नाम मतदाता सूची से विलोपित कर दिए गए हैं। अभियान की दो बार तिथि बढ़ाए जाने के बावजूद अब तक जिले में 80 हजार 94 मतदाताओं ने एसआईआर फॉर्म भरकर जमा नहीं किया है।
अभियान के दौरान अब तक 4 हजार 96 मतदाता ऐसे मिले हैं, जिनका नाम दो या अधिक बूथों में दर्ज है। हालांकि इसमें अनुमान लगाया जा रहा है कि एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर होने के कारण यह स्थिति बनी है।

पंचायत विभाग में पदस्थ एक अधिकारी का नाम चार बूथों में मिला है। अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा तबादला होने पर नए स्थान पर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लिया गया, लेकिन पुराने स्थान पर मतदाता सूची से नाम विलोपित नहीं होने के कारण यह स्थिति बनी है।

24 हजार मतदाता नहीं मिले अपने निवास पर

एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान 24 हजार 375 मतदाता अपने निर्धारित वार्ड में या घर में नहीं मिले। इनमें से अधिकांश मजदूर हैं, जो काम करने के लिए बाहर भी जाते हैं। माना जा रहा है कि खेती एवं निर्माण के कार्यों में संलग्न रहने वाले ये मजदूर काम पर चले गए हैं। इनका एसआईआर फॉर्म को लेकर दिक्कतें बनी हुई हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा दुबारा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाकर 18 दिसंबर किए जाने के बाद वार्डों एवं बूथ लेबल पर बीएलओ शिविर लगाकर लोगों के फॉर्म जमा करा रहे हैं।

18 दिसंबर तक भरे जाएंगे एसआईआर के फॉर्म

कलेक्टर विलास भोस्कर ने बताया कि जिले के अंबिकापुर विधानसभा में 43703 मतदाताओं ने एसआईआर फॉर्म जमा नहीं किया गया। लुण्ड्रा विधानसभा के 16 हजार 435 व सीतापुर विधानसभा के 19 हजार 957 मतदाताओं का एसआईआर फॉर्म जमा नहीं हो सका है।एसआईआर फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाकर 18 दिसंबर कर दी गई है। प्रशासनिक अधिकारी एसआईआर की निगरानी कर रहे हैं एवं शिविर लगाकर फॉर्म भरवाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *