4 November 2025
सरगुजा में 500 से अधिक NHM कर्मियों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा…नियमितीकरण सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन, मांगा सम्मान से साथ रोटी का हक
बड़ी खबर मांग राज्य स्वास्थ

सरगुजा में 500 से अधिक NHM कर्मियों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा…नियमितीकरण सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन, मांगा सम्मान से साथ रोटी का हक

Sarguja express….

अंबिकापुर.नियमितीकरण सहित 10 सूत्रीय मांग को लेकर 22 दिनों से आंदोलन कर रहे NHM के 500 से अधिक कर्मचारियों ने सोमवार को सरगुजा सीएमएचओ को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है। राज्य शासन ने आंदोलनकारी NHM कर्मियों को तत्काल काम पर लौटने की चेतावनी दी है और आंदोलन में शामिल NHM कर्मचारी संघ के 25 नेताओं को बर्खास्त कर दिया है। इसके विरोध में सामूहिक इस्तीफा सौंप नहं कर्मचारियों ने सम्मान के साथ रोटी का हक मांगते हुए प्रदर्शन किया।

नियमितीकरण सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर में NHM कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इनमें डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन एवं अन्य कर्मचारी शामिल हैं। NHM कर्मचारियों में कई वर्षों से कार्यरत हैं, जिन्हें समान कार्य के बावजूद नियमित कर्मचारियों की तरह वेतन, भत्ता एवं सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। प्रदेश में NHM कर्मचारियों को बर्खास्त करने की चेतावनी देते हुए उन्हें काम पर लौटने का आदेश जारी हुआ तो प्रदेशभर में NHM कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा देना शुरू कर दिया।

सरगुजा में सौंपा सामूहिक इस्तीफा

सरगुजा में आंदोलन में शामिल करीब 500 से अधिक NHM कर्मचारियों ने सोमवार को सरगुजा सीएमएचओ डा. जेके रेलवानी को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया। रोटियां लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे NHM कर्मचारियों ने रोटी के साथ सम्मान मांगा।
NHM कार्यकर्ता संघ की अध्यक्ष शिल्पी राय ने कहा कि NHM कर्मचारी नियमितीकरण की अपनी मांग पर अडिग हैं। मध्यप्रदेश में NHM कर्मचारियों को नियमित कर्मियों की तरह वेतन व भत्ते दिए जा रहे हैं तो यह छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं दिया जा सकता है।

चरमराई स्वास्थ्य सुविधाएं, अस्पतालों में भीड़

सरगुजा जिले में मेडिकल कॉलेज सहित CHC, PHC में स्वास्थ्य सेवाएं NHM डॉक्टर, नर्स एवं टेक्नीशियनों के भरोसे है। NHM कर्मियों की हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित हुई हैं। अधिकांश स्वास्थ्य केंद्रों में ब्लड, यूरिन जांच भी ठप हो गई है। इसके कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

सरगुजा CMHO डा. जेके रेलवानी ने कहा कि हड़ताल पर गए NHM कर्मियों को काम पर लौटने का निर्देश जारी किया गया है। सरगुजा के NHM कर्मियों ने सामूहिक त्यागपत्र सौंपा है। इससे राज्य शासन को अवगत करा दिया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *