Sarguja express…..
अम्बिकापुर।सरगुजा नॉकआउट कम लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में आज दो मैच खेला गया जिसमें प्रथम मैच पी जी 11 अंबिकापुर विरुद्ध फुटबॉल क्लब कपसरा के मध्य मैच खेला गया। प्रथम हाफ दोनों टीमें बराबर पर रही। दूसरे हाफ के लास्ट समय में कपसरा के वीरेंद्र राजवाड़े ने अपने टीम के लिए पहला गोलकर कर एक जीरो से बढ़त बना ली और यह निर्णायक गोल रहा। समय समाप्ति तक फुटबॉल क्लब कपसरा एक गोल से विजेता बनी। आज के दूसरा मैच फुटबॉल क्लब दुग्गा विरुद्ध कोटया दरीमा अंबिकापुर के मध्य मैच खेला गया। जिसे प्रथम हाफ में दुग्गा की टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन गोल की बढ़त बना ली थी। दूसरे हाफ में कोटिया दरिमा की टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और कई मौके गोल करने के गवाएं। दुग्गा टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 10 और 11 काफी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।दुग्गा टीम के तरफ से पहला गोल रूपनारायण और दूसरा गोल कामेश्वर तीसरा गोल पीयूष और चौथा गोल कामेश्वर ने गोल कर अपने टीम को चार एक से बढ़त बनाई और इस तरह दुग्गा की टीम चार एक से विजेता बनी। आज के मैच रेफरी ललित किशोर, दिनेश तिर्की, सचिन बालसाय राजवाड़े साथ में सहयोगी अखिलानंद प्रतियोगिता को संपन्न बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया। कल इस प्रतियोगिता में तीन मैच खेला जाएगा। प्रथम मैच एफसी क्लब पोडिपा विरुद्ध एसटी 11 कर्रा और द्वितीय मैच फुटबॉल क्लब परसोड़ी विरुद्ध जीएमसी क्लब अंबिकापुर के मध्य खेला जाएगा और तृतीय मैच फुटबॉल क्लब चंदन नगर विरुद्ध सरगुजा फुटबॉल अकैडमी के मध्य खेला जाएगा।पहला मैच शुक्रवार 1:30 बजे से प्रारंभ हो जाएगा।