21 November 2024
सरगुजा टाइगर के टीशर्ट का हुआ इनॉग्रेशन…शहर के खिलाडी सहित गणमान्य नागरिक रहे मौजूद,7 जून से रायपुर में होगें मैच
Uncategorized

सरगुजा टाइगर के टीशर्ट का हुआ इनॉग्रेशन…शहर के खिलाडी सहित गणमान्य नागरिक रहे मौजूद,7 जून से रायपुर में होगें मैच

सरगुजा टाइगर के टीशर्ट का हुआ इनॉग्रेशन…शहर के खिलाडी सहित गणमान्य नागरिक रहे मौजूद,7 जून से रायपुर में होगें मैच

अम्बिकापुर ।सरगुजा क्रिकेट संघ के द्वारा सरगुजा टाइगर के टीम का टीशर्ट इनॉग्रेशन का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन अम्बिकापुर के होटल पर्पल में किया गया, जहां शहर के वरिष्ठ नागरिक और खिलाड़ी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा आगामी 7 जून से रायपुर के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग का पहली बार आयोजन किया जा रहा है. यह लीग आईपीएल के तर्ज पर टी 20 फॉर्मेट में खेले जायेंगे.जहां प्रदेश भर के छ टीमों को जगह दी गई जिसमे रायपुर राइनोस, बस्तर बाइसन, राजनांदगाव पैंथर, रायगढ़ लायंस सरगुजा टाइगर और बिलासपुर बुल्स सम्मलित है। सभी टीम 29 मई से अपने अपने जिले के संघ में कैम्प करते हुए इस लीग में बेहतर प्रदर्शन के लिए पसीना बहा रहीं है. आपको बता दें कि इस आयोजन में सीएससीएस द्वारा विनिंग टीम को 15 लाख और उपविजेता टीम को 11 लाख नकद इनाम दिया जायेगा. टीम में छत्तीसगढ़ से रणजी खेलने वाले सीनियर्स प्लेयर के साथ ही अंडर 19 व 23 के खिलाड़ी भी चौके छक्कों की बरसात करते नजर आएंगे। सरगुजा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सोमेन्द्र प्रताप सिंह नें इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य संघ द्वारा इस प्रकार के लीग इससे पूर्व कर्नाटक व राजस्थान में खेले गए है और ऐसे स्पर्धाओं से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा को निखारने में बेहद सहायक साबित हुए है. इस प्रतियोगिता को सोनी टीवी पर लाइव देखा जा सकेगा। बीसीसीआई की सहमति से यह आयोजन हो रहा हैं तो सभी खिलाड़ियों के बेहतर परफॉरमेंस को नेशनल लेवल पर सेलेक्टर्स को देखने व जज करने का मौका भी मिलेगा. राज्य संघ ने खिलाड़ियों को हर संभव एक्सपोजर देने की कोशिश की है. जिसका नतीजा आज कई खिलाड़ी आईपीएल जैसे टूर्नामेंट तक पहुंचे है। संघ के सचिव विनित विशाल जायसवाल नें इस दौरान कहा कि सीसीपीएल के आयोजन से खिलाडियों में उत्साह है वहीं इस तरह के आयोजन से बच्चों के मनोबल में बढोत्तरी होगी और आगे आनें वाले समय में सरगुजा संभाग से भी निकल कर रणजी टीम और भारतीय टीम में शामिल होंगें। इधर सरगुजा टाईगर के कोच अनिरुद्ध और कप्तान आशुतोष सिंह नें इस आयोजन का काफी सराहा और सरगुजा क्रिकेट संघ द्वारा एक बेहतर खेल ग्रांउड दिये जानें का आभार जताया है। साथ ही इन्होंने कहा कि इनकी टीम पूरी तरह से खेलनें को तैयार है और इस मुकाबला में अच्छा प्रदर्शन कर टीम फायनल जीतेगी। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सिंह टूटेजा ने किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *