3 December 2024
सरगुजा के विजय से राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आगाज…..फुटबॉल प्रारंभिक मैच में बिलासपुर को चार गोल से किया पराजित
आयोजन खेल राज्य

सरगुजा के विजय से राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आगाज…..फुटबॉल प्रारंभिक मैच में बिलासपुर को चार गोल से किया पराजित

Sarguja express….

अंबिकापुर। 24 वे राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में आज फुटबॉल प्रारंभिक मैच में बिलासपुर को चार गोल से पराजित कर सरगुजा ने बढ़त बना ली है। दूसरे मैच में रायपुर के विरुद्ध बिलासपुर 17 वर्षीय बालिका वर्ग में रायपुर ने अपनी बढ़त बनाई। इधर पीजी कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रहे 17 वर्षीय बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में रायपुर के विरुद्ध बिलासपुर ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया तथा जीत हासिल की इस मैच में रायपुर ने 5 विकेट खोकर 80 रन बनाए वहीं बिलासपुर ने 8 विकेट खोकर 85 रन बनाया। दूसरे मैच में बस्तर ने सरगुजा को सात विकेट से हराकर अपना दबदबा बनाया। सरगुजा के पांच विकेट में 99 रन के विरुद्ध में बस्तर ने अपना लक्ष्य मात्र तीन विकेट में हासिल कर लिया। स्थानीय गांधी स्टेडियम में नवनिर्मित खेलो इंडिया मल्टीपरपज हाल में नवीन खेल गतका का प्रशिक्षक राजेश प्रताप सिंह द्वारा इसके नियमावली से अवगत कराया गया। बैडमिंटन के विभिन्न प्रतियोगिता में गांधी स्टेडियम स्थित इंडोर स्टेडियम में 14 मिनी बालिका वर्ग में दुर्ग ने रायपुर को दो एक से हराया जबकि बिलासपुर में बस्तर को दो एक से पराजित किया। 14 वर्ष बालक वर्ग में रायपुर में दुर्ग को दो शून्य से, वहीं बिलासपुर ने सरगुजा को दो शून्य से पराजित किया। 17 वर्ष बालिका वर्ग में दुर्ग ने बिलासपुर को दो शून्य से रायपुर ने सरगुजा को दो शून्य से पराजित किया। 19 वर्ष बालिका वर्ग में दुर्ग ने बिलासपुर को दो एक से, बस्तर ने रायपुर को दो एक से पराजित कर अपना दबदबा बनाया। 19 वर्ष बालिका वर्ग में रायपुर में सरगुजा को दो शून्य से पराजित कर अपनी बढ़त बना ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *