13 January 2026
सरगुजा के कोटेरबुड़ा जंगल पुलिया के पास जुआ खेलते 17 आरोपी गिरफ्तार, 1.40 लाख रुपये नकद जब्त
कार्रवाई क्राइम राज्य

सरगुजा के कोटेरबुड़ा जंगल पुलिया के पास जुआ खेलते 17 आरोपी गिरफ्तार, 1.40 लाख रुपये नकद जब्त

Sarguja express…..

अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध जुआ-सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। थाना उदयपुर एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 17 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1,40,310 रुपये नगद एवं 52 पत्तों की ताश जब्त की गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिलेभर में अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 11 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोटेरबुड़ा जंगल पुलिया के पास कुछ लोग रुपये-पैसे का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे हैं।
सूचना मिलते ही थाना उदयपुर एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। रेड के दौरान 17 जुआरियों को मौके से जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम-पते बताए, जो सभी पटना थाना पटना, जिला कोरिया के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 1,40,310 रुपये नगद एवं ताश की गड्डी बरामद की।
आरोपियों का कृत्य छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर थाना उदयपुर में अपराध दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक शिशिरकांत सिंह, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा सहित पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध जुआ-सट्टा के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *