Sarguja express….
अंबिकापुर….अंबिकापुर की ओर से कोयला लोड कर बिलासपुर की ओर जा रही हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 10 बीएम 7002 उदयपुर के आगे ग्राम डांडगांव में तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुसी और पलट गई इसमें दो बच्चे घायल हो गए,जिन्हें ग्रामीणों ने बाहर निकाल कर हॉस्पिटल भेजा है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि इसमें एक या दो बच्चे और दबे हो सकते हैं क्योंकि उस वक्त चार से पांच बच्चे इस जगह पर थे। दुर्घटना स्कूल के समय 9:30 बजे करीब हुई है जिससे डांड गांव में अफरा तफरी का माहौल है। दुर्घटना के बाद से लगभग आधे घंटे से अधिक समय से अंबिकापुर बिलासपुर मार्ग पर ग्राम डांड गांव में वाहनों का आना-जाना बंद हो गया.सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई. इसमें यात्री बसे भी शामिल है. उदयपुर पुलिस उप निरीक्षक आभास मिंज के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया.तहसीलदार विकास जिंदल, नायब तहसीलदार आकाश गौतम, थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह के पहल से दो घंटे के चक्का जाम बाद यात्री बसों और छोटी गाड़ी का आना जाना शुरू हुआ।

