4 December 2024
सरगुजा के इस स्कूल में अनुशासन सिखाते शिक्षक के बिगड़े बोल, छात्र को मंच में बुलाकर अपशब्द का किया प्रयोग…..असेम्बली में एक हजार छात्र-छात्राओं के बीच गाली-गलौच और मारपीट
शिक्षा बड़ी खबर राज्य

सरगुजा के इस स्कूल में अनुशासन सिखाते शिक्षक के बिगड़े बोल, छात्र को मंच में बुलाकर अपशब्द का किया प्रयोग…..असेम्बली में एक हजार छात्र-छात्राओं के बीच गाली-गलौच और मारपीट

बतौली।सरगुजा के बतौली मे शिक्षा व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। अधिकारियों के सतत निगरानी के अभाव में शिक्षकों द्वारा मनमानी किया जा रहा हैं।

ताजा मामला बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बतौली का है जहां मंगलवार सुबह के समय प्रार्थना के दौरान उदंड छात्रों को अनुशासन सीखाते शाला में पदस्थ शिक्षक दिनेश सिंह द्वारा भरे मंच में झापड़ मारने के साथ ही छात्र को गाली के साथ संबोधित किया गया। जिसका वीडियो भी बहुत वायरल हो रहा है।
कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले छात्र प्रीतम कुमार को सही तरीके से बाल नहीं कटवाने को लेकर शिक्षक द्वारा भरे मंच में गाली देकर टी सी काट देने की भी धमकी दिया गया। इस दौरान बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल प्रसन्ना एक्का के साथ अन्य शिक्षक भी मंच पर मौजुद थे। छात्र-छात्राओ में इस मामले को लेकर दहशत का माहौल बन गया है और काफी डरे हुए हैं। शिक्षकों द्वारा किये गए अमानुषिक कृत्य और अभद्र व्यवहार से कक्षा 12वीं का छात्र डर से स्कूल भी नहीं जा रहा है

वीडियो देखने के बाद आगे की होगी कार्रवाई

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि वीडियो देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *