Sarguja express…..
बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के कमिश्नर केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले रहे हैं। जहां भ्रष्टाचार और तकनीकी गड़बड़ी के आरोप में कमिश्नर ने जनपद पंचायत सोनहत में पदस्थ आरईएस के एसडीओ जगन्नाथ सिदार को निलंबित कर दिया है।
इसके अलावा उन्होंने दो कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है है। जब पंचायत सचिव रामप्रकाश को निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने तकनीकी सहायक सुरेश कुर्रे को सेवा से बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया है। बताया जाता है कि, ग्राम पंचायत की सरपंच के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। कमिश्नर ने यह कार्रवाई जिला प्रशासन कोरिया की अनुशंसा के आधार पर की है। कमिश्नर चुरेंद्र ने जनपद पंचायत सोनहत के कैलाशपुर ग्राम पंचायत मामले में अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जगन्नाथ सिदार को निलंबित करते हुए एक वेतनवृद्धि रोकने के आदेश जारी किया है।