21 December 2024
समूचे अंचल में ठिठुरा देने वाली ठण्ड…. सरगुजा संभाग में जारी हुआ येलो अलर्ट, जानिए फसल बचाने एक्सपर्ट ने दी क्या सलाह
कृषि खेती मौसम राज्य सलाह

समूचे अंचल में ठिठुरा देने वाली ठण्ड…. सरगुजा संभाग में जारी हुआ येलो अलर्ट, जानिए फसल बचाने एक्सपर्ट ने दी क्या सलाह

Sarguja express…..

अम्बिकापुर।समूचा अंचल ठिठुरा देने वाली ठण्ड की चपेट में है बादल और कोहरा छटते ही तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज किया गया है राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र अंबिकापुर के आब्जर्वेटरी में अधिकतम तापमान 23.8 डि.से तो न्यूनतम तापमान 3.2 डि.से दर्ज किया गया है यह न्यूनतम तापमान में गिरावट बीते 36 वर्षो का रिकार्ड तोड़ दिया है l तापमानो का सामान्य से विचलन चिन्हांकित कम अर्थात सामान्य से 6.5 डि.से कम दर्ज किया गया है मेट सेंटर रायपुर से प्राप्त आंकड़ो को देखते ही कृषि मौसम प्रभाग जी.के.एम.एस द्वारा अगले 48 घंटे के लिए सरगुजा संभाग में आई.बी.एफ. यलो अलर्ट जारी किया गया है तथा बताया गया है कि अंचल के कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर और बलरामपुर में एक दो पैकेट में शीतलहर चलने कि संभावना है l ऐसे में एक्सपर्ट डॉ रंजीत कुमार एवं यमलेश निषाद ने आशंकित फसल में शाम को हल्की सिंचाई स्प्रिंकलर करने, शाम को धुँआ करें l सब्जी एवं सब्जी की नर्सरी पैरा-भूसा, पालीथिन शीट, बोरियों को पौधे को ढकने l केला गुच्छे को छिद्र युक्त पालीथीन बैग से ढकने l सरसों,चना एवं मटर को ठण्ड से बचाने सल्फ्यूरिक एसिड 0.1 प्रतिशत की दर से (1000 ली.पानी में 1 ली. सल्फ्यूरिक एसिड) या थायोयूरिया 500 पी.पी.एम.की दर से (500ग्राम थायोयूरिया 1000 ली.) पानी में छिडकाव करने कि सलाह दी है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *