Sarguja express….
अम्बिकापुर… सरगुजा में अभी भी कई ऐसे पहुंचे विभिन्न क्षेत्र हैं जहां अक्सर इस प्रकार की तस्वीर सामने आती ही रहती हैं. यह तस्वीर सरगुजा के बतौली थाना क्षेत्र के करना कदनई गांव की है. प्रसव पीड़ा होने पर महिला को पण्डो जनजाति के लोगों द्वारा सड़क नहीं होने के कारण झेलगी के सहारे ही ढो कर 2 से 3 किलोमीटर तक पैदल चलकर सड़क मार्ग तक पहुंचे…. मुख्य मार्ग पर पहुंचने के बाद निजी वाहन से बतौली स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया….सड़क सुविधा के अभाव ने फिर प्रशासन के व्यवस्था की पोल खुल गई।

