22 November 2024
सड़क दुर्घटना से घायल डॉग के टूटी हड्डी,,,डॉग प्रेमी ने पहुंचाया अस्पताल… चिकित्सक ने डॉग की टूटी हुई हड्डी को आपरेशन कर रॉड और वायर लगाकर सफलतापूर्वक जोड़ा
ख़बर जरा हटके स्वास्थ

सड़क दुर्घटना से घायल डॉग के टूटी हड्डी,,,डॉग प्रेमी ने पहुंचाया अस्पताल… चिकित्सक ने डॉग की टूटी हुई हड्डी को आपरेशन कर रॉड और वायर लगाकर सफलतापूर्वक जोड़ा

वाड्रफनगर।सड़क दुर्घटना से घायल डॉग को डॉग प्रेमी ने अस्पताल पहुंचाया।डॉग की टूटी हुई हड्डी को आपरेशन कर रॉड और वायर लगाकर सफलतापूर्वक जोड़े जाने के बाद अब वह पूरी तरह स्वस्थ है।

दरअसल डूमर्खी, बलरामपुर से डॉग प्रेमी राजू पैकरा के द्वारा सड़क दुर्घटना से घायल डॉग को बलरामपुर से पशु चिकित्सालय वाड्रफनगर लेकर आया गया था। उन्होंने बताया की दुर्घटना उपरांत बाये तरफ के पैर में वजन नही ले रहा तथा उसे उठाकर रख रहा है ओर चोट वाले स्थान में सूजन आ गया है। प्रभारी विकास खण्ड डॉक्टर देवेन्द्र यादव (पशु शल्य किया एवं विकिरण) के द्वारा प्रारंभिक जाँच करने पर पाया की पालपेशन करने पर क्रीपीटेशन महसूस हो रहा था। confirmatory diagnosis के लिए •चोटिल पैर का x rays कराया गया, जिसमे humerus bone complete oblique fracture diagnose हुआ। डॉक्टर देवेन्द्र यादव के द्वारा राजू पैकरा को बताया की इसे ठीक करने के लिए डॉग के पैर में रॉड तथा वायर लगाना पड़ेगा। डॉग प्रेमी के सहमती से डॉग को general anaesthesia से बेहोस कर normograde pining तथा full circlage wire लगाने का फैसला लिया गया ।

डॉक्टर यादव ने बताया की मनुष्यों में आर्थोपेडिक सर्जरी में normograde pining करने पर C-Arm की आवश्यकता होती है जिसका कीमत 18 से 20 लाख रुपये है, किन्तु हमारे यहाँ बहुत ही कम सुविधा उपलब्ध है और बोन की anatomical base के आधार पर humerus bone में normograde विधि से सफलतापूर्वक पिन डालकर जोड़ दिया गया। वर्तमान में डॉग स्वस्थ है तथा बोन को जुड़ने में 30 से 40 दिन का समय लगता है। पूरे ऑपरेशन के दौरान विवास कुमार, भूपेंद्र कुमार चाँद (AVFO, DMF), सौरभ पटवा (निः शुल्क सेवा, DAH) तथा राजेश पोर्ते (परिचारक) का सहयोग रहा। डॉक्टर यादव ने बताया की सभी जानवरों का शल्य क्रिया से उपचार संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *