16 October 2025
संभाग स्तरीय फूटबाल मैच…जामदोहर व सैनिक स्कूल की टीम ने जीता मैच
आयोजन खेल ग्राउंड रिपोर्ट राज्य

संभाग स्तरीय फूटबाल मैच…जामदोहर व सैनिक स्कूल की टीम ने जीता मैच

Sarguja express…..

अंबिकापुर. गांधी स्टेडियम मे खेले जा रहे संभाग स्तरीय फूटबाल मैच मे आज् के  प्रथम मैच एफ सी मुक्तिपारा विरुद्ध न्यू क्लब जामदोहर के मध्य खेला गया, जिसमे दोनो टीमों ने प्रथम हाफ मे अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुवे एक दूसरे के ऊपर गोल करने के लिए हावी रहे. मध्यांतर से पहले जामदोहर के खिलाडी मुकेश ने एक गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त बना ली थी।तथा दूसरे हाफ मे भी जामदोहर टीम के प्रतिक ने एक और गोल कर 2-0 से बढ़त बना ली।इस तरह से पहला मैच जामदोहर की टीम ने 2-0 से मैच जीत ली। तथा आज का दूसरा मैच सैनिक स्कूल अंबिकापुर विरुद्ध एफ सी करई टीम के मध्य खेला गया. प्रथम हाफ तक दोनो टीम एक दूसरे के ऊपर  गोल करने मे नाकाम रही तथा मध्यांतर पश्चात भी दोनो टीम ने गोल करने का काफी प्रयास किया लेकिन गोल  नही कर सकी ।  मैच का फैसला टाई ब्रेकर से किया गया, जिसमे सैनिक स्कूल की टीम ने 4-3 से मैच जीतकर अगले राउंड मे प्रवेश किया।आज के मैच के मुख्य अतिथि इंजीनियर सोमनाथ सिंह सरक्षक जिला फूटबाल संघ सरगुजा तथा उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा थे।  आज के मैच के निर्णायक दिनेश तिर्की ,जाँन , प्रकाश, आयुष , अंकुश ,ललित किशोर, अमित पाण्डेय, कमलेश किस्पोट्टा,अखिला राजवाड़े , विनोद सिंह एवं  मंगल कुमार के उपस्थिति रहे। मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा दिनांक 08 से 11 सितम्बर से तक गांधी स्टेडियम मे क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है इस कारण से संभाग स्तरीय फूटबाल मैच 8 से  11  सितम्बर तक स्थगित रहेगा। पुनः 12 सितम्बर को प्रथम मैच 2 बजे से फूटबाल क्लब खजुरी विरुद्ध डी ब्रदर बढ़नीझरिया तथा द्वितीय मैच सेंट जेवियर अंबिकापुर विरुद्ध संत इग्नासूस चर्च नमनकला के मध्य खेला जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *