Sarguja express
अंबिकापुर.संभाग स्तरीय नॉक आउट कम लीग फुटबाल प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ 31 अगस्त
दिन रविवार को गांधी स्टेडियम अंबिकापुर में आयोजित किया जाएगा. शाम 3 बजे से इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जाएगा.
इस प्रतियोगिता उद्घाटन मैच कोलतास क्लब देवनगर विरुद्ध फुटबॉल क्लब रेलवे करंजी के मध्य खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता में 40 टीम ने भाग लिया है.यह प्रतियोगिता नॉक आउट कम लीग पद्धति से खेली जाएगी. इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51000 हजार और द्वितीय पुरस्कार 31000 हजार रखा गया है.
बैठक में जिला फुटबॉल संघ सरगुजा के अध्यक्ष विधायक लुण्ड्रा प्रबोध मिंज के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया है.
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल मंत्री संस्कृति विभाग,अध्यक्षता विधायक सीतापुर राम कुमार टोप्पो, विशिष्ट अतिथि महापौर अंबिकापुर नगर निगम मंजूषा भगत और सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति निरूपा सिंह , जिला पंचायत उपा उपाध्यक्ष देव नाथ यादव रहेंगे.

