26 October 2025
संभाग स्तरीय नॉकआउट कम लीग फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ, उद्घाटन मैच में करंजी की टीम विजेता
आयोजन खेल राज्य

संभाग स्तरीय नॉकआउट कम लीग फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ, उद्घाटन मैच में करंजी की टीम विजेता

Sarguja express….. दीपक सराठे

 

अंबिकापुर. संभाग स्तरीय नॉकआउट कम लीग फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ रविवार को
स्थानीय गांधी स्टेडियम अंबिकापुर में जिला फुटबाल संघ सरगुजा के तहत किया गया. इस प्रतियोगिता में संभाग की 40 टीम भाग ले रही हैं. आज के इस उद्घाटन समारोह में आज के मुख्य अतिथि अंबिकापुर नगर निगम महापौर श्रीमती मंजूषा भगत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम के सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी और नगर निगम के पार्षद साथ में शशिकांत जायसवाल पार्षद शिव मंगल सिंह, रजनीश सिंह, इंजीनियर सोमनाथ सिंह, जिला फुटबाल संघ सरगुजा के संरक्षक जिला फुटबाल संघ के संरक्षक रविंद्र तिवारी और अतिथि में स्वरूप कांत, रमेश जी, मनोज कंसारी,मंडल अध्यक्ष, पूर्व खिलाड़ी में रामबहादुर लम्बा, राजेंद्र सिंह राणा, बिच्छू दादा, विवेक सिंह, संजय सिंह, राघवेंद्र सिंह सभी पूर्व खिलाड़ी यहां पर उपस्थित थे.पूर्व सभापति नगर निगम अंबिकापुर के अजय अग्रवाल, पार्षद विनोद एक्का भी मौजूद थे. फुटबॉल संघ के अंतर्गत आज के लीग मैच में करंजी फुटबॉल क्लब विरुद्ध देव नगर फुटबॉल क्लब के मध्य मैच खेला गया. प्रथम हाफ में टीम बराबर पर रही. दूसरे हाफ में करंजी ने लगातार 3 गोल कर अपनी टीम को विजेता बनाया. इस तरह फुटबॉल क्लब करंजी 3 गोल से विजेता बनी. आज के रेफरी विल्सन कुजूर , बाल साय, प्रकाश सिंह , अभियान तिवारी, आयुषी दिवान, दिनेश जायसवाल और मैच कमिश्नर के रूप में आनंद धर दीवान मौजूद थे कल सोमवार को इस प्रतियोगिता में एक मैच सूर्या क्लब विशुनपुर विरुद्ध कांति प्रकाशपुर के मध्य खेला जाएगा.

इस प्रतियोगिता प्रबोध मिंज जिला फुटबॉल संघ सरगुजा के अध्यक्ष के मुख्य नेतृत्व एवं छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष के नेतृत्व में कराया जा रहा है. आज का माइक संचालन धनंजय जी के द्वारा किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *