21 December 2025
संभागीय आबकारी उड़नदस्ता की बड़ी कार्रवाई, कोरिया में नशीले इंजेक्शन सप्लायर गिरफ्तार
कार्रवाई क्राइम राज्य

संभागीय आबकारी उड़नदस्ता की बड़ी कार्रवाई, कोरिया में नशीले इंजेक्शन सप्लायर गिरफ्तार

 

Sarguja express
अंबिकापुर. सरगुजा संभाग में नशीले इंजेक्शन के अवैध कारोबार के खिलाफ संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में टीम ने जिला कोरिया में बड़ी सफलता हासिल करते हुए नशीले इंजेक्शन के एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 200 नग नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना पटना चौकी पंडोपारा अंतर्गत ग्राम सांवारांवा निवासी दिलीप सोनवानी अपने घर में भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर योजना बनाकर 21 दिसंबर 2025 की सुबह आरोपी के घर दबिश दी गई। तलाशी के दौरान शयनकक्ष से एक प्लास्टिक बोरी में 100 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन एवं 100 नग एविल इंजेक्शन बरामद किए गए।
आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय बैकुंठपुर में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेजने का आदेश दिया गया। सहायक जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिला कोरिया में यह उड़नदस्ता टीम की पहली कार्रवाई है। इससे पहले सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में कार्रवाई की जा चुकी है, जबकि जशपुर और एमसीबी जिलों में भी पतासाजी जारी है।
कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक तेजराम केहरी, मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता एवं महिला सैनिक अंजू एक्का की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *