22 November 2024
संगवारी मतदान केंद्र में वोटिंग कराएंगी महिला मतदान कर्मी, नई जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए उत्साहित और खुश होकर हुईं रवाना
Uncategorized

संगवारी मतदान केंद्र में वोटिंग कराएंगी महिला मतदान कर्मी, नई जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए उत्साहित और खुश होकर हुईं रवाना

संगवारी मतदान केंद्र में वोटिंग कराएंगी महिला मतदान कर्मी, नई जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए उत्साहित और खुश होकर हुईं रवाना

अम्बिकापुर।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने आज मतदान सामग्री वितरण केन्द्र शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज, अम्बिकापुर में संगवारी मतदान केंद्र के महिला मतदान कर्मियों से मुलाकात कर उन्हें सफलतापूर्वक अपने जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर श्री कुन्दन ने महिला मतदान कर्मियों से प्राप्त मतदान सामग्रियों का समुचित मिलान कराने, आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने आदि पर चर्चा की। सभी महिला मतदान कर्मी अपनी इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को लेकर बहुत ही उत्साहित और खुश नजर आईं। पीठासीन अधिकारी श्रीमती आदिलता सोनवानी ने कहा कि निश्चित रूप से संगवारी मतदान कर्मी के रूप में जिम्मेदारी मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है और इस जिम्मेदारी के लिए हम बेहद उत्साहित भी हैं।
बता दें कि जिले में प्रत्येक विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस तरह जिले में कुल 30 संगवारी मतदान केंद्रों में महिला मतदान कर्मियों द्वारा मतदान कराया जाएगा। संगवारी मतदान केंद्रों में 120 मतदानकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है, इसके साथ ही यहां महिला सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *