19 September 2024
शासकीय कॉलोनी में वर्षों से खराब चार चक्का वाहन क्यों बनाया है दहशत का कारण… देखिए सरगुजा संभाग के इस नगर की रिपोर्ट
ख़बर जरा हटके मांग राज्य समस्या

शासकीय कॉलोनी में वर्षों से खराब चार चक्का वाहन क्यों बनाया है दहशत का कारण… देखिए सरगुजा संभाग के इस नगर की रिपोर्ट

वार्डवासियों ने तत्काल वहां को हटाए जाने की मांग

रामानुजगंज। नगर के वार्ड क्रमांक 2 में नगर पंचायत के 16 दुकान के पीछे स्थित शासकीय कॉलोनी की गली में कई वर्षों से शासकीय चार चक्का वाहन खराब होने के बाद छोड़ दिया गया है। जिससे वहां गंदगी फैल गई है वही जहरीले जीव जंतुओं का बसेरा वाहन के अंदर हो जाने से लोगों में दहशत है। वार्डवासियों ने तत्काल वहां को हटाए जाने एवं साफ सफाई की मांग की है।
बताया जा रहा है कि उक्त चार चक्का वाहन में राजस्व विभाग के अधिकारी चलते थे वहां में मामूली खराबी आने के बाद उसे बनाने में दिलचस्पी तात्कालिक अधिकारियों के द्वारा नहीं ली गई जिसके बाद से वह वहीं पर पड़ा है स्थिति यह है कि वहां के वहां बड़े-बड़े आसपास घास फूस उग गया है वही वहां कबाड़ की स्थिति में आ गया है जिस कारण वहां जहरीले जीव जंतुओं का भी बसेरा हो गया है अभी दो दिन पूर्व जहरीला सर्प को देखने के बाद लोगों में दहशत फैल गया था काफी देर तक सर्प को भगाने का प्रयास किया गया परंतु लोग सफल नहीं हो सके उसी मोहल्ले में काफी संख्या में बच्चे भी अपने अभिभावकों के साथ रहते हैं। जो बाहर खेलते रहते हैं ऐसे में सभी को हर समय डर बना रह रहा है वार्डवासियों ने तत्काल वहां से चार चक्का वाहन हटाए जाने एवं साफ सफाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *