18 December 2025
शादीशुदा महिला और नाबालिग से जंगल में गैंगरेप की नहीं लिखी एफआईआर… आहत महिला ने लगाई फांसी…. पुलिस महानिरीक्षक ने की कार्रवाई… बलरामपुर में एएसआई सस्पेंड, टीआई लाइन अटैच
अनियमितता कार्रवाई क्राइम जांच बड़ी खबर राज्य शिकायत

शादीशुदा महिला और नाबालिग से जंगल में गैंगरेप की नहीं लिखी एफआईआर… आहत महिला ने लगाई फांसी…. पुलिस महानिरीक्षक ने की कार्रवाई… बलरामपुर में एएसआई सस्पेंड, टीआई लाइन अटैच

Sarguja express

अंबिकापुर.  बलरामपुर जिले में शादीशुदा महिला और नाबालिग से झारखंड के 3 युवकों द्वारा गैंगरेप का अपराध पुलिस द्वारा दर्ज नहीं करने से आहत महिला के
फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के मामले में
सरगुजा आई जी दीपक कुमार झा ने जांच अधिकारी एएसआई रोशन लकड़ा को सस्पेंड कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। सनावल थानेदार गजपति मिर्रे को लाइन अटैच किया गया है। वहीं, करीब 3 महीने बाद 3 दिसंबर को नाबालिग से गैंगरेप और महिला को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने पर केस दर्ज किया गया।मामला सनावल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, 7 सितंबर 2025 को गांव की 25 साल की विवाहित महिला अपनी भतीजी (14) के साथ लकड़ी लेने जंगल गई थी। जंगल में दोनों के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया। जिसमें झारखंड के कुसुमियादागर निवासी सैयद अली (21), फैयाज अंसारी (22) और सोनू अंसारी (30) शामिल है।
आरोपियों ने दोनों को धमकी दी थी कि, किसी को घटना की जानकारी दी तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। उसके बाद तीनों भाग गए। इसी बीच उसी रात महिला ने घर के पटाव (पाटन) में चढ़कर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। 8 सिंतबर को महिला का शव मिला तो पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। घटना की जानकारी मिलने पर महिला का पति जो काम करने के लिए मध्यप्रदेश के जबलपुर गया था, वो वापस लौटा। फिर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों को बाद में पता चला कि, महिला और नाबालिग के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया था।
इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। लेकिन सनावल पुलिस ने मामले में अपराध तक दर्ज नहीं किया। महिला के पिता ने सनावल पुलिस को आवेदन दिया। आरोपियों के खिलाफ एसडीओपी रामानुजगंज से शिकायत भी की थी। पिता ने आरोप लगाया कि, युवकों ने विवाहिता को फोन कर जंगल में बुलाया था। उसके बाद गैंगरेप किया और उसकी हत्या भी कर दी। बलरामपुर पुलिस ने मामले में गंभीरता से कार्रवाई नहीं की तो नवंबर में महिला के पिता ने इसकी शिकायत सरगुजा आईंजी दीपक कुमार झा से की थी। आईजी ने मामले की जांच कराई। जांच में नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप करने की पुष्टि हुई।

आई जी के निर्देश पर नाबालिग से गैंगरेप और महिला के आत्महत्या करने के मामले में सनावल थाने में 3 महीने बाद दो एफआईआर दर्ज की गई। वहीं, सरगुजा आईजी ने सनावल थाने के जांच अधिकारी रोशन लकड़ा को सस्पेंड कर दिया है। विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में लापरवाही मिलने पर सनावल थाना प्रभारी गजपति मिर्रे को लाइन अटैच कर दिया गया है। सरगुजा आई जी दीपक कुमार झा ने बताया कि, मामले में आगे की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *