9 May 2025
शहर कैसे रहेगा सुरक्षित…? जब सुरक्षा देने वाले हैं असुरक्षित… प्रधान आरक्षक को बेहोश होते तक पीटा
कार्रवाई क्राइम बड़ी खबर राज्य

शहर कैसे रहेगा सुरक्षित…? जब सुरक्षा देने वाले हैं असुरक्षित… प्रधान आरक्षक को बेहोश होते तक पीटा

Sarguja express

उक्त मार्ग से गुजर रही महिला प्रधान आरक्षक ने किया बीच बचाओ का प्रयास, उसका भी मोबाइल छींनकर फेंका

अंबिकापुर। आखिर शहर कैसे सुरक्षित रह सकता है जब यहां सुरक्षा देने वाले ही असुरक्षित हो..। बीती रात
वाहन में हुई मामूली टक्कर पर नशे में धुत्त युवकों ने स्कार्पियो सवार प्रधान आरक्षक को बेहोश होते तक पीटा। यही नहीं इस दौरान मार्ग से गुजर रही महिला प्रधान आरक्षक ने जब आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उससे भी मारपीट का प्रयास किया। महिला प्रधान आरक्षक का मोबाइल भी लूटकर युवकों ने फेंक दिया। इस घटना में शामिल चार में से तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है। आहत प्रधान आरक्षक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है।

जानकारी के अनुसार मणिपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक सतीश सिंह कल रात को शासकीय काम से स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 15 डीडी 0225 में होलीक्रॉस अस्पताल पुलिस चौकी की ओर गुदरी चौक से जनपद मार्ग होते हुए जा रहे थे। प्रतापपुर चौक से पहले जैसे ही उन्होंने अपनी गाड़ी को मिशन की ओर जाने के लिए मोड़ा। तिराहे पर सामने से आ रही कार से स्कार्पियो की मामूली टक्कर हो गई जिससे स्कार्पियो का ही साईड मिरर टूट गया।
आरोप है कि इस टक्कर के बाद कार में सवार चार युवक जो कि नशे में थे चारों ने स्कार्पियो सवार प्रधान आरक्षक से विवाद शुरू कर दिया और फिर उनकी बेरहमी से पिटाई करने लगे। प्रधान आरक्षक ने अपनी पहचान भी बताई, बावजूद इसके युवकों ने प्रधान आरक्षक को बेहोश होते तक पीटा। इस मारपीट के दौरान ही एक महिला प्रधान आरक्षक अपनी स्कूटी से गुजर रही थी, जिन्होंने सहकर्मी प्रधान आरक्षक से मारपीट होता देख आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी युवकों ने महिला प्रधान आरक्षक पर भी हमले का प्रयास किया, जिसमें उनकी वर्दी फट गयी और मारपीट का वीडियो बनाने का प्रयास करने पर महिला प्रधान आरक्षक का मोबाइल छीनकर फेंक दिया।
बताया जा रहा है कि घटना के समय एक बारात मौके से गुजर रही थी, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव की कोशिश नहीं की। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *