Sarguja express…..
प्रतापपुर/ विश्व हाथी दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद विद्यालय प्रतापपुर में वाईल्ड लाईफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के द्वारा चित्रकला एवं स्पीच प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र बच्चों में हाथियों के संरक्षण के प्रति जागृत करना। हाथी प्रभावित एरिया में हाथियों के लिये इस प्रकार के कार्यक्रम से मानव हाथी संघर्ष में कमी आयेगी और भावी पीढी हाथियों के साथ जीने की कला सीखेगी। चित्रकला प्रतियोगिता में हाई स्कूल के छात्र सम्मिलित हुये जिसमें प्रथम पुरस्कार सुश्री दीपाली गुप्ता, द्वितीय पुरस्कार एंजल गुप्ता तथा तृतीय पुरस्कार सुश्री संस्कृति गुप्ता को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन वाईल्ड लाईफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के सीनियर फिल्ड ऑफिसर श्री सुशांतों गौड़ा तथा हाथी विशेषज्ञ श्री प्रभात दुबे ने किया।