13 November 2025
विश्वविद्यालय द्वारा “खुलेआम दिन-दहाड़े” छात्रों को गुमराह करके अवैध वसूली…..आजाद सेवा संघ ने लगाया गंभीर आरोप….कुलसचिव से शिकायत… उच्च स्तरीय जांच की मांग
आरोप बड़ी खबर राज्य विडम्बना विरोध शिकायत शिक्षा समस्या

विश्वविद्यालय द्वारा “खुलेआम दिन-दहाड़े” छात्रों को गुमराह करके अवैध वसूली…..आजाद सेवा संघ ने लगाया गंभीर आरोप….कुलसचिव से शिकायत… उच्च स्तरीय जांच की मांग

Sarguja express….

अंबिकापुर…संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, भकुरा (सरगुजा)में छात्रों के परिणाम (मार्कशीट/हार्ड कॉपी) में सुधार के नाम पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा कथित रूप से ₹2000 से ₹2500 तक की अवैध वसूली किए जाने का गंभीर आरोप सामने आया है।
गैर-राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ ने इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव को तत्काल शिकायत दर्ज कराते हुए उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बता दे कि विश्वविद्यालय स्थानांतरण के लगभग एक वर्ष बाद, ग्रामीण अंचलों सहित बड़ी संख्या में छात्रों का आवागमन अब भकुरा स्थित परिसर में शुरू हो चुका है। छात्र अपनी अकादमिक समस्याओं के समाधान के लिए विश्वविद्यालय जाते हैं।

आजाद सेवा संघ द्वारा उजागर किए गए एक विशिष्ट मामले के अनुसार, एक छात्र जिसका नाम सुमन है, ने 23 अप्रैल 2025 को अपने परिणाम की हार्ड कॉपी में नामांकन संख्या (Enrollment No.) और माता-पिता के नाम में सुधार करवाने के लिए विश्वविद्यालय में आवेदन दिया था। आरोप है कि विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने छात्र को गुमराह करते हुए कहा कि चूँकि परिणाम वर्ष 2022 में जारी हुआ था, इसलिए 2022 से 2025 तक प्रतिमाह ₹120 की दर से विलंब शुल्क (लगभग ₹5000) का भुगतान करना होगा।

छात्र द्वारा इतनी बड़ी राशि देने में असमर्थता जताने पर, कथित तौर पर उससे ₹2000 की अवैध वसूली कर ली गई।

​ कुछ दिनों बाद जब छात्र ने विश्वविद्यालय जाकर अपने परिणाम की जाँच की, तो पाया कि नामांकन संख्या तो सुधार दी गई है, लेकिन माता-पिता का नाम अभी भी गलत है। जब छात्र ने इस त्रुटि की ओर ध्यान दिलाया, तो कथित रूप से उससे पुनः ₹500 की अवैध वसूली की गई।

शिकायतकर्ता के अनुसार, आज दिनांक तक छात्र को उसके परिणाम की सुधार की हुई अंतिम हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई है।

गैर-राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव,  रचित मिश्रा, ने तत्काल रूप से संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को इस पूरे मामले की लिखित शिकायत की है।

​श्री मिश्रा ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय द्वारा “खुलेआम दिन-दहाड़े” छात्रों को गुमराह करके अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने कुलसचिव से तत्काल प्रभाव से पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने और यदि आरोप सत्य पाए जाते हैं, तो इस अवैध वसूली में शामिल अधिकारियों या कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त से सख्तकानूनी/विभागीय कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

​रचित मिश्रा ने विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला यह दर्शाता है कि “ऐसे कितने और भी छात्र होंगे जिनसे खुलेआम अवैध वसूली की जा रही होगी।”

​आजाद सेवा संघ ने चेतावनी दी है कि यदि इस गंभीर मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द कोई उचित एवं संतोषजनक कदम नहीं उठाया जाता है, तो गैर-राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *