6 August 2025
विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कांवरियों पर किया पुष्पवर्षा से स्वागत….
आयोजन आस्था राज्य

विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कांवरियों पर किया पुष्पवर्षा से स्वागत….

Sarguja express

प्रतापपुर….      विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कांवरियों पर किया पुष्पवर्षा से स्वागत क्षेत्र में बनी ऐतिहासिक चर्चा। हरिहरपुर से लेकर प्रतापपुर तक हजारों श्रद्धालुओं की टोली ने शिवपुर धाम में किया बाबा जलेश्वर नाथ का जलाभिषेक। सावन की चौथा सोमवा को भक्ति और श्रद्धा के महासंगम में इस वर्ष प्रतापपुर क्षेत्र ने एक नया इतिहास रचा जब स्थानीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने शिवपुर धाम पहुँचकर हजारों कांवरिया बमों पर पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। इस भावनात्मक दृश्य ने जनमानस में गहरी छाप छोड़ी और क्षेत्र में चर्चा का प्रमुख विषय बना।

विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष व जनप्रतिनिधि भी रहे शामिल

विधायक के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी इस श्रद्धा के संगम में सहभागी बने। पुष्पवर्षा के इस अद्वितीय क्षण में विधायक ने कांवरियों को शिवभक्ति और संयम की मिसाल बताते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

<span;>शिवपुर धाम परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन विशेष रूप से विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के सौजन्य से संपन्न हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
वहीं पोड़ी मोड़ पर आयोजित स्वल्पाहार कार्यक्रम में पत्रकार चंद्रिका कुशवाहा, विजय यादव एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की प्रमुख उपस्थिति रही, जिन्होंने आयोजन को भक्ति और सेवा का उत्सव बताया।
कांवर यात्रा का नेतृत्व शिक्षक बम करमचंद गुप्ता ने किया.
ग्राम हरिहरपुर, परमेश्वरपुर, मटिगढ़ा, गोंदा, मरहठा, दुरती, भैसामुंडा, केवरा, दरहोरा, पोड़ी मोड़, सरहरी, प्रतापपुर सहित अनेक गांवों की कांवरिया टोलियों का नेतृत्व शिक्षक बम करमचंद गुप्ता एवं उनके सहयोगी साथियों द्वारा किया गया।
डीजे साउंड के साथ नाचते-गाते कांवरिया बम “हर हर महादेव”, बोल बम के जयकारों से गूंजते हुए शिवपुर धाम पहुंचे, जहाँ उन्होंने बाबा जलेश्वरनाथ का जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित किया।
इस विशाल आयोजन में धार्मिक आस्था के साथ सामाजिक एकता और सेवा भावना की मिसाल देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को “सावन की सबसे ऐतिहासिक कांवर यात्रा” बताते हुए इसे स्थानीय नेतृत्व और जनसमर्थन का एक प्रेरणादायक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *