3 December 2025
विधायक राम कुमार टोप्पो दुर्गम रास्तों से पैदल चलकर पहुंचे दमाली के ‘पहुंचविहीन क्षेत्र’  परसा कछार,बकरलोटा….बोले अब नही रहेगा पहुंच विहीन क्षेत्र… यहां भी होगा  विकास
ख़बर जरा हटके ग्राउंड रिपोर्ट निरीक्षण राजनीति राज्य

विधायक राम कुमार टोप्पो दुर्गम रास्तों से पैदल चलकर पहुंचे दमाली के ‘पहुंचविहीन क्षेत्र’  परसा कछार,बकरलोटा….बोले अब नही रहेगा पहुंच विहीन क्षेत्र… यहां भी होगा  विकास

Sarguja express

सीतापुर–   विधायक रामकुमार टोप्पो  ने अपने दौरा कार्यक्रम तहत विधानसभा क्षेत्र के  दमाली, परसाकछार,बकरलोटा जैसे पहुंच विहीन क्षेत्रों का दौरा दुर्गम रास्तो पैदल चलकर  किया। यहा तक पहुंचने के लिये उन्होंने 3 घण्टे से ज्यादा का सफर अपने सहयोगियों के साथ पैदल चलकर पूरा किया।

विधायक बनने बाद  इस क्षेत्र का  उनका यह चौथा  दौरा है। उन्होंने बताया कि गांव  तक पहुँचने के लिये न सड़क थी , न ही  पेयजल की उचित सुविधा, न बिजली,  न स्कूल भवन और न ही आंगनबाड़ी । ऐसी  मूलभूत सुविधाओं से वंचित है यहां के लोग । सड़क के अभाव में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ  लोगों तक नहीं पहुँच पा रही थीं।  उन्होंने इस क्षेत्र के विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत , बकरलोटा मुख्य नदी पर पुल निर्माण का प्रस्ताव  बजट में स्वीकृत कराया है, जिसकी वित्तीय स्वीकृति शीघ्र मिलने की संभावना है। साथ ही
>दमाली से परपाटिया तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव भी बजट में शामिल कराया गया है। व विद्यालय भवन निर्माण हेतु ₹19 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिससे अब स्कूल किसी के घर में नहीं, अपने भवन में संचालित होगा। इसके साथ हैंडपंप भी स्वीकृत की गई है । साथ ही
जिन बस्तियों में अभी भी पेयजल संकट  है, वहां  लिए विधायक श्री टोप्पो  ने सर्वे कराकर नये हैंडपंप स्वीकृत किए हैं। विधायक श्री  टोप्पो ने बिजली विभाग को निर्देशित  कर ,कहा कि  जिन बस्तियों में बिजली नहीं पहुँची है, वहां सीघ्र सर्वे की कार्यवाही प्रारंभ की जाए। वही आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

पहुंचविहीन इलाका विकास की राह पर अग्रसर

विधायक श्री टोप्पो ने कहा कि हमारा संकल्प है कि सीतापुर विधानसभा का कोई भी कोना अब विकास से वंचित न रहे। आज़ादी के 76 वर्ष बाद भी जो क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से दूर था,वे सभी अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में विकास की मुख्यधारा से जुड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वयं कई किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा कर हर गांव की समस्या को प्रत्यक्ष देख रहे हैं, जिससे उसका समाधान किया जा सके। यह वह क्षेत्र है जहां कभी मरीजों को चारपाई पर उठाकर ले जाना पड़ता था, परंतु अब यह “पहुंचविहीन” इलाका विकास की राह पर अग्रसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *