अम्बिकापुर।छत्तीसगढ़ प्रदेश में शिक्षा का स्तर बढ़ाने को लेकर स्कूल खुलने के साथ ही साला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है वही आज अंबिकापुर के स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में पहुचे विद्यायक ने बच्चों को तिलक लगा कर एवं गणवेश वितरण कर साल प्रवेश करवाया है, दरअसल आज अंबिकापुर से लगे सरगंवा स्थित शासकीय स्कूल में साला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज कार्यक्रम में पहुचे और बच्चों को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर साला प्रवेश कराया। इस दौरान विधायक ने स्कूल में बने नए भवन का रिबन काटकर लोकार्पण किया, इसके बाद छात्रों से चर्चा के दौरान शिक्षा के प्रति जागरूक करने 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को 25-25 हजार रुपए से पुरस्कृत करने की घोषणा की, जिससे पढ़ाई के प्रति बच्चों का रुझान और बढ़ सके। इसके साथ ही सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को दो दर्जन से अधिक साइकिलों का वितरण किया गया।
आयोजन
फैसला
राज्य
शिक्षा
विधायक ने 10वीं, 12वीं में टॉप करने वालों को 25- 25 हजार रुपए प्रोत्साहन देने की घोषणा
- by Chief editor Deepak sarathe
- 9 July 2024
- 0 Comments
- 213 Views

Related Post
लुण्ड्रा मे 35 नग नशीला इंजेक्शन के साथ
23 October 2025
एक आंख खराब होने पर चाय के शौकीन
23 October 2025
कलेक्टर-एसपी ने शंकर घाट स्थित छठ घाट सहित
23 October 2025
कविता…”अन्तर्द्वंद”….माँ कह रही थी अब मैं मुस्कुराता नहीं
26 September 2025
अवैध प्रार्थना सभा पर रोक, 6 पर कार्रवाई
26 September 2025
