21 December 2024
विधायक का प्रयास….पहुंच विहीन क्षेत्र बन चुके प्रतापपुर जनपद के ग्राम जजावल के लिए अब दोनों तरफ से सड़क मार्ग के नव निर्माण एवं घाट कटिंग के लिए,2401.44 लाख रुपए की स्वीकृति
सौगात पहल राज्य

विधायक का प्रयास….पहुंच विहीन क्षेत्र बन चुके प्रतापपुर जनपद के ग्राम जजावल के लिए अब दोनों तरफ से सड़क मार्ग के नव निर्माण एवं घाट कटिंग के लिए,2401.44 लाख रुपए की स्वीकृति

Sarguja express…..

प्रतापपुर । प्रतापपुर विधानसभा के विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते के प्रयास से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पहुंच विहीन क्षेत्र बन चुके प्रतापपुर जनपद के ग्राम जजावल के लिएअब दोनों तरफ से सड़क मार्ग के नव निर्माण एवं घाट कटिंग के लिए,2401.44 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है क्षेत्र वासियों ने इसके लिए प्रदेश के मुखिया माननीय विष्णु देव साय एवं प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते के प्रति आभार व्यक्त किया है ।
प्रतापपुर जनपद का ग्राम जजावल लंबे अरसे से सड़क मार्ग की दुर्दशा होने के कारण पहुंच विहीन क्षेत्र का दंस झेल रहा था पूर्ववर्ती सरकार द्वारा सड़क के सुधार एवं निर्माण के लिए कोई ध्यान नहीं दिया गया प्रतापपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते ने क्षेत्रवासियों से सड़क निर्माण के लिए किए गए वादा के अनुरूप तत्परता के साथ प्रयास करके ग्राम जजावल के लिए भैंस मुंडा एवं चंदौरा दोनों ओर से सड़क निर्माण की स्वीकृति राज्य शासन द्वारा प्रदान कराई गई है चंदौरा से जजावल मार्ग के नवीनीकरण के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 14 किलोमीटर सड़क के लिए 892.50 लाख राशि वित्त विभाग में स्वीकृत कर दिया है वहीं और एक सड़क जो बरसों से निर्माण के लिए इंतजार किया जा रहा था जो जजावल से परमेश्वरपुर घाट कटिंग सहित 10 किलोमीटर सड़क के लिए लोक निर्माण विभाग ने 1508.94 लाख रुपए वित्त विभाग में स्वीकृत कर दोनों कार्यों का निविदा जारी किया है इन कार्यों की स्वीकृति से क्षेत्र वासियों वर्ष व्याप्त है
प्रतापपुर विधानसभा की लोकप्रिय विधायक श्रीमती शकुंतला सिंहपुर के में चर्चा के दौरान कहां “”वादा है मेरा प्रतापपुर विधानसभा से उसे विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ाते रहूंगी।”” जजावल क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं किसान मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह ने कहा
हमे गर्व है कि हमने एक ऐसा जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की जनता के सेवा के लिए चुना जो हमेशा जनता से जुड़े हुए मुद्दों को प्रभावशाली तरीके से करवाने का हिम्मत रखती है।
क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधाएं मिलें इस दिशा में विधायक महोदया का प्रयास अति प्रशंसनीय एवं सराहनीय है।माननीय विधायक महोदया के कुशल नेतृत्व में प्रतापपुर विधानसभा प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है। जजावल क्षेत्र को दोनों तरफ से नए मार्ग बनाने के लिए शासन स्तर पर बजटीय व्यवस्था दिलवाकर ऐतिहासिक सौगात देने के लिए समस्त ग्राम वासियों,विधानसभा वासियों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *