22 November 2024
विधानसभा निर्वाचन 2023…नाम निर्देशन के पांचवें दिन 16 प्रत्याशियों ने जमा किया नामांकन, 06 प्रत्याशियों ने लिए नामांकन फॉर्म
चुनाव राजनीति राज्य

विधानसभा निर्वाचन 2023…नाम निर्देशन के पांचवें दिन 16 प्रत्याशियों ने जमा किया नामांकन, 06 प्रत्याशियों ने लिए नामांकन फॉर्म

अम्बिकापुर।नाम निर्देशन के पांचवें दिन शुक्रवार को नामांकन पत्र क्रय करने एवं जमा करने के कार्य में जहां विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-09 लुण्ड्रा से 01 प्रत्याशी ने आज नाम निर्देशन पत्र क्रय किया, वहीं 06 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 09 लुण्ड्रा हेतु निर्दलीय प्रत्याशी श्री संदीप एक्का ने नामांकन पत्र क्रय किया, वहीं विधानसभा क्षेत्र-09 लुण्ड्रा हेतु इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रत्याशी डॉ प्रीतम राम, आम आदमी पार्टी से श्री अलेक्जेण्डर केरकेट्टा, हमर राज पार्टी से श्री अनुक प्रताप सिंह टेकाम एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री चक्रधारी सिंह, श्री लीलाधर पैंकरा व श्री इसीदोर तिर्की ने अपना नामांकन दाखिल किया।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-10 अंबिकापुर से 02 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र क्रय किए हैं, और 05 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है। विधानसभा अम्बिकापुर हेतु नामांकन दाखिल करने में इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रत्याशी श्री टीएस सिंहदेव, भारतीय जनता पार्टी से श्री राजेश अग्रवाल, हमर राज पार्टी से श्री रामनन्दन पैंकरा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से बालसाय कोर्राम, निर्दलीय प्रत्याशी श्री क्रान्तिकुमार रावत शामिल रहे। इस विधानसभा क्षेत्र हेतु गणतंत्र सुरक्षा पार्टीज़ से श्रीमती अस्टेर खलखो तथा निर्दलीय प्रत्याशी श्री क्रान्तिकुमार रावत ने आज नामांकन पत्र क्रय किए।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-11 सीतापुर से 03 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया। वहीं आज 05 प्रत्याशियों द्वारा सीतापुर विधानसभा क्षेत्र हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। जिसमें नामांकन दाखिल करने में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री अमरजीत भगत, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्री मुन्नालाल टोप्पो, बहुजन समाज पार्टी से श्री प्रकाश कुमार किस्पोट्टा, निर्दलीय प्रत्याशी श्री राजकुमार लकड़ा तथा श्री रामकुमार किंडो शामिल रहे। इस विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र क्रय करने में आम आदमी पार्टी की प्रियंका मिंज, निर्दलीय प्रत्याशी श्री गोपाल राम और श्री विपिन बिहारी पैकरा शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *