8 September 2024
विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में पहली बार जिले से 3 विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ…. कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी ने मेधावी बच्चों को दी शुभकामनाएं
कला प्रशासन राज्य शिक्षा सम्मान

विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में पहली बार जिले से 3 विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ…. कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी ने मेधावी बच्चों को दी शुभकामनाएं

अम्बिकापुर।इंस्पायर अवार्ड योजना अन्तर्गत जिले से कुल 07 विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड योजना हेतु किया गया था। इन विद्यार्थियों में कु. प्रीति गुप्ता शा. कन्या उ.मा.वि. लुण्ड्रा जिनके मॉडल का शीर्षक बोरवेल में फंसे बच्चों को निकालने हेतु मशीन, शुभम मोदी पैंकरा शा. पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोटेया अम्बिकापुर जिनके मॉडल का शीर्षक गार्डनिंग ग्लवस विथ क्लॉस, कु, शशिता शा. पूर्व माध्यमिक शाला भंडारडांड बतौली जिनके मॉडल का शीर्षक मिनी आटा चक्की, कु. माही बेहरा संस्कृति इंग्लिश मीडियम स्कूल पेटला सीतापुर जिनके मॉडल का शीर्षक बुर्जुगों हेतु फोल्डिंग कुर्सी, कु. नियति शा. पूर्व माध्यमिक शाला सिंगीटाना लखनपुर जिनके मॉडल का शीर्षक एडजेस्टेबल चूल्हा गैस स्टैण्ड, कु. रीमा चेरवा शा. उ.मा.वि. असोला जिनके मॉडल का शीर्षक गन्ने के अपशिष्ट से बैग निर्माण, अरूण कुमार मिंज शा. पूर्व माध्यमिक शाला कुनमेरा खास सीतापुर जिनके मॉडल का शीर्षक फोल्डिंग टेबल कम बॉक्स है। इन सातों विद्यार्थियों ने विगत 01 और 02 जुलाई को राजनांदगांव में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता में सहभागिता की एवं राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए। ज्ञात हो विगत सत्र में शा. पूर्व माध्यमिक शाला सिंगीटाना लखनपुर की छात्रा ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर सरगुजा जिले को गौरवान्वित किया था। इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता का उद्देश्य कक्षा 6वीं से 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का प्रचार प्रसार करना एवं उन्हें दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाले सामग्रियों के विषय में नवाचार से अवगत कराते हुए प्रत्येक क्षेत्र में नवीन अनुसंधान हेतु प्रेरित करना है। इंस्पायर अवार्ड योजना अन्तर्गत नामांकन हेतु प्रत्येक विद्यालय से 05 विद्यार्थियों के पंजीयन का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है जिसमें विद्यार्थी अपना पंजीयन कराकर अपने मॉडल को अपलोड कराते हैं एवं जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता में सहभागी बनते हैं इस हेतु शासन की ओर से जिला स्तर पर चयनित प्रत्येक प्रतिभागी छात्र छात्राओं के खाते में राशि रूपये 10,000.00 अंतरित की जाती है जो राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर मॉडल के परिष्करण हेतु उपयोगी होता है। सत्र 2024-25 के इंस्पायर अवार्ड योजना के पंजीयन हेतु पोर्टल खोला जा चुका है। इस पोर्टल में जिले के शासकीय अशासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालय के विद्यार्थी पंजीयन करा सकते हैं इस हेतु प्रत्येक विद्यालय को 05 विद्यार्थियों का लक्ष्य निर्धारित होता है। पंजीयन हेतु प्रत्येक विकासखण्ड के सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड के नोडल अधिकारी होते हैं जिनके मार्गदर्शन में विकासखण्ड स्तर पर प्रत्येक विद्यालय से कक्षा 6वीं से 10वीं के बीच अध्ययनरत विद्यार्थियों का पंजीयन लक्ष्य पूर्ण किया जाता है।

जिले के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि पहली बार जिले से 03 विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ जिनमें शुभम मोदी पैंकरा शा. पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोटेया अम्बिकापुर जिनके मॉडल का शीर्षक गार्डनिंग ग्लबस विथ क्लॉस, कु. नियति शा. पूर्व माध्यमिक शाला सिंगीटाना लखनपुर जिनके मॉडल का शीर्षक एडजेस्टेबल चूल्हा गैस स्टैण्ड, कु रीमा चेरवा शा. उ.मा.वि. असोला जिनके मॉडल का शीर्षक गन्ने के अपशिष्ट से बैग निर्माण मॉडल हेतु किया गया है। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर सरगुजा ने इन मेधावी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *